
टीम इंडिया के खिलाड़ी का ऑपरेशन (Photo: PTI)
इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच खेलने वाले खिलाड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ. इस बारे में उस खिलाड़ी ने खुद ही जानकारी शेयर की है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो खिलाड़ी है कौन? और, उसका किस चीज का ऑपरेशन हुआ? तो वो खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव, जो कि मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. सूर्यकुमार यादव का जर्मनी के म्यूनिख में सफल ऑपरेशन हुआ. उन्हें स्पोर्ट्स हार्निया की शिकायत थी.
सूर्यकुमार यादव का जर्मनी में ऑपरेशन
सूर्यकुमार यादव ने अस्पताल के बेड से ही अपनी तस्वीर शेयर कर ऑपरेशन के बारे में अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उनके स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन सफल रहा. अब मैं रिकवरी के रोड पर हूं. मैदान पर वापसी का इंतजार रहेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ खेला था पिछला मैच
अब आप सोच रहे होंगे कि सूर्यकुमार यादव की तो सर्जरी हुई है. ऊपर से वो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं, तो फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मैच कैसे खेला? तो हम टीम इंडिया के पिछले इंटरनेशनल मैच की नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के खेले पिछले इंटरनेशनल मैच की बात कर रहे हैं, जो कि उन्होंने 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ ही T20 मैच के तौर पर मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला था. सूर्यकुमार यादव ने उसके बाद IPL जरूर खेला है पर क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच पर वही उनका आखिरी मुकाबला रहा.
पहले भी इंजरी से उबरकर मैदान पर की वापसी
ये कोई पहली बार नहीं जब सूर्यकुमार यादव की सर्जरी हुई है. इससे पहले भी उनके चोटों का सफल ऑपरेशन हुआ है. और हर बार उन्होंने मैदान पर मजबूती के साथ वापसी की है. इस बार भी फैंस को उम्मीद रहेगी कि सूर्यकुमार यादव पूरे जोश के साथ मैदान पर वापसी करें. सूर्यकुमार यादव भारत की T20 टीम का मजबूत हिस्सा हैं. वो अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में दमदार भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में उनका फिट और हिट रहना दोनों जरूरी है. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का हुआ ऑपरेशन, इंग्लैंड के खिलाफ खेला पिछला मैच
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login