बांग्लादेश की यूनुस सरकार का विरोध दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश में सड़के से लेकर सोशल मीडिया तक से लोग यूनुस सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. अब मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मेटा से, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स, मैसेंजर और व्हाट्सएप सहित कई सोशल मीडिया और संचार प्लेटफार्मों को चलाने वाली कंपनी है, सामाजिक सद्भाव को बाधित करने वाली और नफरत फैलाने वाली गलत सूचनाओं से निपटने का प्रभावी तरीका खोजने का आग्रह किया है.
यूनुस ने बुधवार को स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में मेटा में सार्वजनिक नीति, एशिया-प्रशांत के उपाध्यक्ष साइमन मिलनर और सार्वजनिक नीति प्रबंधक रुज़ान सरवर से मुलाकात के दौरान कहा, “गलत सूचना एक बड़ी समस्या है, आपको इससे लड़ने का कोई रास्ता निकालना होगा.” यूनुस का कहना है कि बांग्लादेश एक घनी आबादी वाला देश हैं. ऐसे में एक भी गलत सूचना पूरे देश की लिए परेशानी ला सकती है.
CA urges Meta to find a way to fight disinformation more effectively.
Dhaka, June 25, 2025: Chief Adviser Professor Muhammad Yunus urged Meta, which operates several social media and communication platforms, including Facebook, Instagram, Threads, Messenger, and WhatsApp, to pic.twitter.com/o0J8qGGzPr
— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) June 25, 2025
मेटा अधिकारियों ने क्या कहा?
मिलनर ने यूनुस की बात मानते हुए गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत करने और एक्शन लेने पर सहमति जताई है, विशेष रूप से अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने विभिन्न बांग्लादेशी अधिकारियों और अधिकार समूहों के साथ बैठकें की हैं, जिसमें गलत सूचनाओं के बारे में बात हुई है.
यूनुस पर चुनाव कराने का दबाव
यूनुस देश में चुनाव कराने को तैयार नहीं थी और इसकी तिथि नहीं बता रहे थे. लेकिन देश में विरोध बढ़ने के बाद यूनुस ने कहा है कि वह दिसंबर से जून 2026 तक चुनाव कराएंगे. बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टी अभी चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login