• Tue. Jul 1st, 2025

Himachal Weather: 4 जगहों पर बादल फटे, 2 की मौत और 20 लोग बहे… हिमाचल में बारिश से भारी तबाही

ByCreator

Jun 25, 2025    150846 views     Online Now 102

हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत में ही तांडव देखने को मिला है. कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में जनजीवन अस्त व्यस्त है. कुल्लू के बाद अब कांगड़ा से बड़ी खबर है और यहां पर एक हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास खड्ड में फ्लैश फ्लड आने से 15 से 20 मजदूर बह गए. दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सभी मजदूर खड्ड के किनारे बने अस्थाई शेड में रह रहे थे. एक मजदूर ने बताया कि अचानक बाढ़ आने से यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि वो प्रोजेक्ट में बैल्डर का काम करते हैं. वहीं राज्य में मौसम खराब होने की वजह से हवाई सेवा भी बाधित हुई है. खराब मौसम की वजह से दिल्ली और शिमला के लिए दो उड़ानें रद्द कर दी गई.

धर्मशाला के लूंगटा पावर प्रोजेक्ट् के पास अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई मणुणी खड्ड से बहती हुई नीचे पहुंच गई और दूसरे व्यक्ति की लाश प्रोजेक्ट के दो नंबर फेस पर मिली, राहत बचाव टीम मौके पर रवाना हो गई है. पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है लेकिन रास्ते टूट गए हैं और इस स्थान पर अब पैदल ही जाना पड़ रहा है, जिससे बचाव कार्य में भी देरी हो रही है. यह हादसा आज दोपहर को हुआ है लोगों का कहना है कि वहां पर अचानक पहाड़ों पर बादल फट गया जिसके बाद कुछ भीपतानहींचलहै.

पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 20 मजदूर बहे

धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा) में मणुणी खड्ड में अचानक पानी का तेज बहाव आने से घटना में 15 से 20 मजदूर बह गए. एक मजदूर ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे पावर हाउस के ब्रिज नंबर एक के पास ये हादसा हुआ. मौसम साफ हो गया था लेकिन अचानक बाढ़ आ गई. वहीं एक और मजदूर परवेज मोहम्मद ने बताया कि अचानक खड्ड में पानी बढ़ गया और शेड में रहने वाले लोग बह गए. उन्होंने बताया कि एक मजदूर की मौत हुई है, जबकि एक गाड़ी भी इस हादसे में बह गई है.

See also  नोएडा में आज बहनों का नहीं कटेगा चालान, रक्षाबंधन पर पुलिस का स्पेशल गिफ्ट | noida traific police gives special gift on Rakshabandhan Sisters will not be fined today stwma

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. SDRF और स्थानीय पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं. एक शव लूंटा क्षेत्र से बरामद किया गया है जबकि दूसरा शव नगुणी के पास खड्ड किनारे स्थानीय लोगों द्वारा पाया गया है.

बादल फटने से भारी तबाही

बारिश को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच बुधवार को मौसम की मार देखने को मिली. कुल्लू जिले में अलग-अलग चार जगहों पर बादल फटा है. सैंज के जीवानाला, गड़सा के शिलागढ़, मनाली के स्नो गैलरी और बंजार के होरनगाड़ और धर्मशाला के खनियारा की मणुणी खड्ड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. कुल्लू में आठ गाड़ियां, 10 पुलिया और एक बिजली प्रोजेक्ट बह गया. सैंज के रैला बिहाल में बादल फटने से तीन लोगों के बहने की जानकारी है. उधर, धर्मशाला के समीप खनियारा में मनूणी खड्ड में आई बाढ़ में निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के 20 से अधिक मजदूर बहने गए हैं.

पावर प्रोजेक्ट के पास हुए हादसे में अभी तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है. सैंज घाटी के शैंशर, शांघड़ और सुचैहन पंचायत क्षेत्रों में 150 से अधिक पर्यटक वाहनों फंस गए. इन वाहनों में करीब 2,000 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं. सिउंड के पास सड़क कटने से क्षेत्र से बाहर निकलने का रास्ता नहीं है. लाहौल में करीब 25 पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है.

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें

जिला प्रशासन ने कुल्लू में बादल फटने व बाढ़ के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें भेजी हैं. कुल्लू के अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ टीम मौके पर बचाव और राहत में जुटी हुई हैं. वहीं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि बादल फटने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन खड्ड में पानी अधिक है. उन्होंने कहा कि अभी तक दो शव बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है.

See also  पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा अनोखा नजारा: फेमस बाघिन पी-141 ने पर्यटकों के सामने किया हिरण का शिकार, लोगों के छूटे पसीने

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL