Donald Trump Poster in Lebanon: ईरान-इजरायल युद्ध (Iran–Israel War) के 12 दिनों बाद अमेरिका की मध्यस्थता में संघर्षविराम हो गया है। दोनों देश एक दूसरे पर जीत का दावा कर रहे हैं। ईरान समर्थकों में तो जश्न का माहौल है। बेरूत के दहीयेह में खामेनेई के सामने घुटनों पर डोनाल्ड ट्रंप के झुके हुए पोस्टर लगाए गए हैं। जबकि हिज़्बुल्लाह समर्थक इलाकों में ईरान की ‘जीत’ का खुलकर जश्न मनाया जा रहा है। वहीं ईरानियों ने मंगलवार रात जमकर पटाखे फोड़कर इजरायल पर जीत का जश्न मनाया।
क्या डोनाल्ड ट्रंप मिलकर रहेगा नोबेल पुरस्कार ? पाकिस्तान के बाद अमेरिकी सांसद ने किया नॉमिनेट, कहा- ‘इजरायल और ईरान के बीच रुकवाई जंग’
लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहीयेह में ईरान की ‘जीत’ का जश्न मनाया जा रहा है। सड़कों पर बैनर लगाए गए, जिनमें लिखा था कि ईरान ने इजरायल को युद्ध में पछाड़ दिया। यह क्षेत्र हिज़्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है और वहां ईरान समर्थक भावनाएं काफी मजबूत हैं।

‘इसलिए नहीं मिल रहा क्योंकि हम मुस्लिम…’ J&K के लिए राज्य के दर्जे की मांग करते हुए फारूक अब्दुल्ला बोले- हमारे सामने पाकिस्तान भी..
संपत्तियों के नुकसान का आंकड़ा 50,000 के पार जा सकता है!

इधर इजरायल के टैक्स अथॉरिटी के मुआवजा विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से संपत्ति को जितना नुकसान हुआ है। वह 7 अक्टूबर 2023 से अब तक हमास, हिज्बुल्लाह और हूतियों के हमलों से हुए कुल नुकसान से दोगुना है। अब तक 40,000 से अधिक लोग मुआवजे के दावे दर्ज करा चुके हैं और यह आंकड़ा 50,000 के पार जा सकता है। इनमें कई फैक्ट्रियां भी शामिल हैं, जो अब भी नुकसान का आकलन कर रही हैं।
सीजफायर तोड़ते हुए इजराइल ने फिर तेहरान पर दागी मिसाइल, ट्रंप की धमकी पर नेतन्याहू बोले – ‘हमला नहीं रोक सकते, पलटवार जरूरी..’
ईरान ने इजरायल पर दागीं 500 से ज्यादा मिसाइलें
इजरायल के मुताबिक, ईरान ने इस युद्ध के दौरान 550 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें सिर्फ 31 मिसाइलें आबादी वाले इलाकों में गिरीं, जबकि लगभग 1,000 ड्रोन में से सिर्फ एक ही ड्रोन ने इजरायल के शहरों में एक घर को निशाना बनाया। इसके अलावा, मिसाइल और इंटरसेप्टर से निकले शार्पनेल ने कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया। मुआवजे की संभावित राशि लगभग 5 अरब न्यू शेकेल (1.47 अरब डॉलर) आंकी गई है. यह इस बात को दर्शाता है कि कितनी ताकतवर और विनाशकारी थीं वे गिनी-चुनी मिसाइलें, जो इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद सकीं। इनमें लगे भारी विस्फोटक वारहेड्स ने बड़े-बड़े अपार्टमेंट को जमींदोज कर दिया और आसपास के इलाकों में खिड़कियों और दीवारों तक को तोड़ डाला।
अपने जन्मदिन पर गौतम अदाणी ने बताई मां की सीख जो बनी बिजनेस का मूल मंत्र ; कहा- ‘हम केवल कारोबार ही नहीं, भारत की क्षमताओं का भी निर्माण करते हैं’
ईरान नहीं बनाना चाहता परमाणु बम!
ईरान के राष्ट्रपति ने बयान दिया कि उनका देश अब भी मसले को बातचीत से हल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी परिस्थिति में परमाणु हथियार नहीं बनाना चाहता, लेकिन अपने वैध अधिकारों की रक्षा जरूर करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और इजरायल अपनी जबरदस्ती की नीतियों से ईरान पर कुछ भी थोप नहीं सकते। इस युद्ध में ईरान भले ही भारी नुकसान झेल चुका हो, लेकिन उसने यह भी दर्शाया कि उसकी मिसाइल क्षमता और हिम्मत अब भी कायम है।
‘मोदी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं…’ अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सुब्रमण्यम स्वामी का फूटा गुस्सा, मोदी-शाह से मांगा इस्तीफा, इस पूर्व पीएम का दिया उदाहरण
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login