हमीरपुर. एक तरफ तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी के नुमाइंदे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर साफ तौर से पानी फेरने का काम कर रहे हैं.
आपको बताते चले की पूरा मामला जनपद हमीरपुर मुख्यालय का है, जहा पर नगर पालिका द्वारा नगर में जगह जगह सामुदायिक शौचालय तो बनाए गए, लेकिन जनपद के मुख्यालय में बने समुदायिक शौचालय महज सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद पड़े रहते हैं. जिससे स्थानीय लोगों और आने-जाने वाले लोगों को तमाम मुस्किलों से होकर गुजरना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें – Big Accident : दो मंजिला मकान की गिरी छत, मलबे में दबा पूरा परिवार, पति, पत्नी और बच्ची की मौत
बता दें कि यहां के सामुदायिक शौचलय पर हमेशा ताला लगे रहने से लोग शौच करने के लिए भटकते रहते हैं. यहां मूलभूत सुविधा भी नहीं मिलने से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं.