
दिल्ली में घर खरीदना मुश्किल
कोई भी इंसान अगर शहर में नौकरी करता है, तो वह सोचता है कि काश अपना घर यहां पर हो जाए. किराए से छुट्टी मिल जाएगी और जितने रुपये किराए पर खर्च करते हैं, उतना जोड़ लिया जाए तो एक फ्लैट तो अपना हो ही जाएगा. लेकिन, इतना आसान नहीं हैं. दिल्ली में 5 प्रतिशत अमीर लोगों को अपना घर खरीदने के लिए 35 साल तक पैसे बचाने पड़ सकते हैं.
नेशनल हाउसिंग बोर्ड के डेटा के मुताबिक, देश की राजधानी में 5 प्रतिशत अमीर व्यक्तियों को भी खुद का घर खरीदने के लिए 35 साल तक सेविंग करने की जरूरत है. वहीं, सेविंग से साल शहरों के हिसाब से अलग-अलग हैं. साल 2022-23 में भारत की सेविंग जीडीपी अनुपात 30.2% था. इसी के हिसाब से एनएचबी ने 5 प्रतिशत सबसे अमीर लोगों की सेविंग्स का अनुमान लगाया है.
मुंबई में लगेंगे 109 साल!
जहां एक ओर डेटा के मुताबिक, दिल्ली में 5 प्रतिशत अमीर लोगों को घर खरीदने के लिए 35 साल की सेविंग की जरूरत पड़ सकती है. वहीं, मुबंई में 109 साल लगेगा. मतलब एक सामान्य आदमी का मुंबई जैसे शहर में अपने जीते जी घर खरीदना बहुत मुश्किल है. इस डेटा में 5 प्रतिशत सबसे अमीर परिवारों की मंथली खर्च निकालने के लिए शहर के 5 प्रतिशत सबसे अमीर लोगों के खर्च के हिसाब से एमपीसीई निकाला गया है. जो कि शहरों में काफी कम है.
अगर महाराष्ट्र की बात करें,तो शीर्ष 5% शहरी परिवार प्रति व्यक्ति प्रति माह लगभग 22,352 रुपये खर्च करते हैं. चार लोगों के परिवार के लिए, यह 89,408 रुपये प्रति माह बनता है, यानी साल में 10.7 लाख. इनकी 30.2% बचत दर के हिसाब से वे हर साल लगभग 3.2 लाख बचाते हैं.
एनएचबी के डेटा के अनुसार, मुंबई में 645 से 1,184 वर्ग फीट के घर का औसत मूल्य मार्च 2025 में 29,911 रुपये प्रति वर्ग फीट था. इसका मतलब है कि 1,184 वर्ग फीट का घर खरीदने के लिए 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा चाहिए. अगर शीर्ष 5% परिवार साल में 3.2 लाख रुपये बचाते हैं, तो उन्हें यह घर खरीदने के लिए 109 साल तक बचत करनी पड़ेगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login