कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ग्वालियर के शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान में दो फाइनल मुकाबले होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैच देखने पहुंचेंगे।

एमपीएल सिंधिया कप 2025 का मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। महिला टीम में चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स और पुरुष टीम में चंबल घड़ियाल्स और भोपाल लेपर्ड्स के बीच मुकाबला होगा। महिला टीम का मैच दोपहर 03:30 बजे और पुरुष टीम का मैच शाम 07:30 बजे शुरू होगा।

यह दोनों फाइनल मुकाबला ग्वालियर के शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान में होंगे। फाइनल मुकाबला देखने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।
इस बार सिंधिया कप में पुरुषों की सात टीमों ने हिस्सा लिया
ग्वालियर चिताह
जबलपुर रॉयल लायंस
बुंदेलखंड बुल्स
रीवा जाग्वार्स
भोपाल लियॉपर्ड्स
चंबल घड़ियाल
पिंक पैंथर्स
महिला टीम
इस बार टूर्नामेंट में एक नया इतिहास रचा गया। पहली बार तीन महिला टीमों ने एमपीएल में हिस्सा लिया। इन महिला टीमों के नाम हैं
चंबल घड़ियाल
बुंदेलखंड बुल्स
भोपाल वूल्व्स
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL 2025) सिंधिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 24 जून तक किया गया। यह एमपी का दूसरा सीजन था।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X