
पृथ्वी शॉ को मिला MCA से NOC (फोटो- PTI)
भारतीय टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का साथ छोड़ दिया है. यही नहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है. अब वो किसी भी राज्य की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पृथ्वी शॉ को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभय हड़प ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
पृथ्वी शॉ को मिला NOC
भारतीय खिलाड़ी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मिल चुकी है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभय हड़प ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ टैलेंटेड खिलाड़ी है और उन्होंने मुंबई क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.’ बता दें, पृथ्वी शॉ को फिटनेस के कारण मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 अभियान के बीच में ही बाहर कर दिया था, हालांकि उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में टीम में शामिल किया गया था.
पृथ्वी शॉ ने एमसीए को कहा – ‘शुक्रिया’
पृथ्वी ने कहा, ‘मैं इस अवसर पर एमसीए को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने संघ का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मुझे बहुमूल्य अवसर और अटूट समर्थन दिया. एमसीए का हिस्सा बनना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं यहां प्राप्त अनुभव के लिए बहुत आभारी हूं. मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य संघ के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है, जो मुझे विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में और योगदान देगा.’
टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं पृथ्वी शॉ
इस दमदार खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ओर से भी भाग लिया हुआ है. पृथ्वी शॉ के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 42.37 के औसत से 339 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 134 रन का है. उन्होंने 6 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें धाकड़ खिलाड़ी ने 113.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 49 रन का है. पृथ्वी शॉ ने एक टी20 मैच भी खेला है लेकिन इसमें वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login