
उन्मुक्त चंद की ताबड़तोड़ पारी (Photo; Instagram)
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में जो कर दिखाया है, उसके बाद हर तरफ उनके ही जलवे हैं. उनके ही चाहने वालों की लंबी होती लिस्ट है. ऐसा ही एक दीवाना वैभव सूर्यवंशी का इस वक्त अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट में भी खेल रहा है. इस वक्त MLC 2025 में छाए वैभव सूर्यवंशी के उस दीवाने का भारत से गहरा नाता है. हम बात कर रहे हैं भारत को अंडर 19 का वर्ल्ड कप अपन कप्तानी में जिताने वाले खिलाड़ी उनमुक्त चंद की. भारत में मौके नहीं मिलने के चलते उन्मुक्त ने अमेरिका का रुख किया. वो अब वहीं से क्रिकेट खेलते हैं. फिलहाल, अपनी बल्लेबाजी को लेकर MLC में छाए हैं.
वैभव सूर्यवंशी के बैट स्पीड के दीवाने हैं उन्मुक्त चंद
अब आप सोच रहे होंगे कि उन्मुक्त चंद और वैभव सूर्यवंशी के दीवाने? तो जी हा, जरूरी नहीं कि फैन केवल बड़े खिलाड़ियों के ही हों. वैभव सूर्यवंशी जैसे उभरते सितारे भी लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. उम्मुक्त चंद उसी फेहरिस्त का एक हिस्सा हैं, जो वैभव की बैट स्पीड और हैंड आई को-ऑर्डिनेशन के कायल हैं. उन्होंने कहा भी है कि इस मामले में उसकी काबिलियत गजब की है.
9 छक्के, 16 चौके, 161 रन… MLC 2025 में प्रदर्शन
बहरहाल, वैभव सूर्यवंशी के तारीफों के पूल बांधने वाले उन्मुक्त चंद ने MLC 2025 में 161 रन ठोक दिए हैं. ये कमाल उन्होंने 9 छक्के और 16 चौके की मदद से किए हैं. इतने रन बनाने के साथ ही वो फिलहाल MLC 2025 के टॉप 10 रनवीरों में छठे नंबर पर आ गए हैं. उन्मुक्त चंद के MLC 2025 में बनाए ओवरऑल रन में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रनों की नाबाद पारी का है, जो कि उन्होंने 22 जून को खेले मुकाबले में बनाए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login