
आमिर खान की सितारे जमीन पर का कलेक्शन
साल 2025 आमिर खान के फैंस के लिए खास है. इसकी वजह ये है कि इस साल आमिर खान एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जैसी उम्मीद फैंस उनसे करते हैं. 18 साल पहले आई उनकी फिल्म तारे जमीन पर को काफी पसंद किया गया था. अब लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म का सीक्वल आया है. इसका टाइटल सितारे जमीन पर है और ये तारे जमीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है. इसे अच्छे व्यूज मिले हैं और जो भी थिएटर्स में इस फिल्म को देखने जा रहा है वो जमकर इसकी तारीफ कर रहा है.
इसकी कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. आइये जानते हैं कि आमिर की सितारे जमीन पर ने दुनियाभर में दो दिनों में कितने रुपए कमा लिए हैं. आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज के साथ ही धमाल मचा रही है. भारत में तो ये फिल्म अच्छा कर ही रही है साथ ही विदेशों में भी इसका बढ़िया कलेक्शन देखने को मिल रहा है.
दो दिनों में सितारे जमीन पर ने कितने कमाए?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सितारे जमीन पर ने रिलीज के दो दिन में भयंकर कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.7 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. ये फिल्म शनिवार को 20 करोड़ का कलेक्शन कर पाने में सफल रही है. जबकी इसका ग्रॉस कलेक्शन 37 करोड़ रुपए हो गया है.
कितना रहा सितारे जमीन पर का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
वहीं भारत के अलावा विदेशों में भी इस फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल रहा है. इसका ओवरसीज कलेक्शन 2 दिन में 13 करोड़ रुपए पहुंच गया है. इसकी मदद से फिल्म के कलेक्शन पर भी पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ा है. सितारे जमीन पर का दो दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ रुपए पार कर चुका है. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए के आसपास माना जा रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो पहले वीकेंड तक ये फिल्म 80 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. ऐसा होता है तब तो ये फिल्म निश्चित ही आने वाले वक्त में ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login