टाटा ने हाल ही में सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार के रूप में हैरियर ईवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹21.49 लाख रखी गई है. यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है. ये Curvv.ev से भी बड़ी है. इस गाड़ी की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी और डिलीवरी की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. टाटा का दावा है कि ये कार 600 किमी से ज्यादा की रेंज देगी.
टाटा हैरियर ईवी को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें एडवेंचर, फियरलेस और एमपावर्ड का ऑप्शन है. इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं, जो 65 kWh और 75 kWh है. सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें कई खास और नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बाकी से अलग बनाते हैं. आइए जानते हैं टाटा हैरियर के 5 यूनिक खूबियों के बारें…
टेरेन मोड्स
टाटा हैरियर.ev में 6 अलग-अलग टेरेन मोड्स दिए गए हैं, जैसे इसमें नॉर्मल, ग्रास/स्नो, मडरट्स /ग्रैवल, सैंड, रॉक क्रॉल और एक यूजर-कन्फिगरेबल मोड है. इसके अलावा AWD सिस्टम में बूस्ट, स्पोर्ट, सिटी और ईको जैसे ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जबकि RWD सिस्टम में ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं.
540-डिग्री सराउंड व्यू
ज्यादातर गाड़ियों में 360-डिग्री कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं टाटा हैरियर.ev में 540-डिग्री सराउंड व्यू फीचर दिया गया है. इसमें 360-डिग्री व्यू के साथ-साथ ट्रांसपेरेंट मोड भी है, जिससे ड्राइवर कार के नीचे भी देख सकता है. यह फीचर खासकर ऑफ-रोडिंग के दौरान बहुत काम आता है.
AWD पावरट्रेन
इस गाड़ी का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) पावरट्रेन जिसे QWD कहा गया है. यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV है जिसमें AWD सिस्टम दिया गया है. Safari Storme के बाद ब्रांड की पहली AWD गाड़ी भी है. इसमें डुअल मोटर सेटअप है, एक आगे और एक पीछे फिट की गई है.
नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
हैरियर.ev में 14.53 इंच की सिनेमैटिक डिस्प्ले मिलती है, जो Harman की है और इसमें Samsung की Neo QLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह दुनिया का पहला ऑटोमोटिव Neo QLED डिस्प्ले है. इसके साथ केबिन का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए इसमें दुनिया का पहला JBL Black 10-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos से लैस है.
नई डिजिटल की
टाटा मोटर्स ने हैरियर.ev को एक डिजिटल की से लैस किया है, जिससे आप गाड़ी को अपने मोबाइल या स्मार्टवॉच से खोल और चला सकते हैं, बिना फिजिकल चाबी के. इसके अलावा एक स्मार्ट कार्ड का विकल्प भी है. सबसे खास बात इसमें एक नया गोल सर्कुलर की भी दिया गया है, जिससे आप 11 अलग-अलग फंक्शन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे रिमोट पार्क और समन मोड.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login