• Tue. Jul 1st, 2025

5 मौके जब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों से हुई साउथ मूवीज की जोरदार टक्कर, किसने मारी बाजी?

ByCreator

Jun 21, 2025    150817 views     Online Now 415
5 मौके जब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों से हुई साउथ मूवीज की जोरदार टक्कर, किसने मारी बाजी?

जब-जब हुआ बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का क्लैश

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का नाता बहुत पुराना रहा है. कभी साउथ के कलाकार अपना भाग्य आजमाने के लिए बॉलीवुड आते हैं तो वहीं कई सारे बॉलीवुड के स्टार्स साउथ में जाकर सुपरहिट हो जाते हैं. पिछले कुछ समय से साउथ फिल्मों की पॉपुलैरिटी देशभर में बढ़ी है. इससे दोनों ही फिल्म स्ट्रीम के बीच बॉक्स ऑफिस पर काफी टकराव देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म से धनुष की कुबेरा का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल रहा है.

मगर पिछले कुछ सालों के अंदर भी ऐसे कई मौके आए हैं जब बॉक्स ऑफिस के मैदान पर बॉलीवुड की फिल्मों का सामना साउथ मूवीज से हुआ है. आइये जानते हैं कि इस दौरान किनकी फिल्मों ने ज्यादा बार बाजी मारी है. साथ में ये भी जानते हैं कि आने वाले वक्त में इन दोनों फिल्मों के बीच कैसी टक्कर देखने को मिल सकती है.

जीरो वर्सेज केजीएफ चैप्टर 1- 2018

साल 2018 में साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में आई थी वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 लेकर आए थे. अगर दोनों फिल्मों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की जीरो ने 178 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ यश की केजीएफ चैप्टर 1 ने 250 करोड़ रुपए कमाए थे. मतलब कि ये बाजी साउथ ने जीत ली थी और शाहरुख इस दौरान पीछे रह गए थे.

See also  Udaipur Violence: क्या है चाकूबाजी की घटना के पीछे की सच्चाई? Devraj के दोस्तों ने बताया

Pushpa

83 वर्सेज पुष्पा- 2021

एक वक्त ऐसा भी आया जब सिनेमाघरों में रणवीर सिंह और अल्लू अर्जुन की फिल्में आपस में टकराईं. ये वो समय था जब अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म साउथ सिनेमा का इतिहास बदलने वाली थी. वहीं दूसरी तरफ भारत की पहले क्रिकेट वर्ल्डकप जीत पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 आई थी. मगर पुष्पा की आंधी में रणवीर की एक ना चली. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में रणवीर की 83 फिल्म 193 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं दूसरी तरफ पुष्पा ने 360 करोड़ रुपए दुनियाभर में कमा लिए. पुष्पा की ऐसी आंधी आई कि अभी तक लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज कायम है.

जेलर वर्सेज गदर 2- 2023

साल 2023 में साउथ और बॉलीवुड के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिली थी. जहां एक तरफ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के साथ सनी देओल की गदर 2 आई थी. दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और दोनों ही फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो जहां एक तरफ जेलर फिल्म ने 650 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं सनी देओल की गदर 2 ने 691 करोड़ रुपए दुनियाभर में कमा लिए थे. इस महामुकाबले में बॉलीवुड की फिल्म साउथ पर भारी पड़ गई थी. लेकिन दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं.

Rajinikanth Sunny Deol

इंडियन 2 वर्सेज सरफिरा- 2024

साल 2024 में साउथ और बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली. साउथ के बड़े सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं इसकी तुलना में बॉलीवुड की फिल्म सरफिरा को भी सिनेमाघरों में उतारा गया. लेकिन इस बार साउथ की आंधी में बॉलीवुड पूरी तरह से बह गया. कमल हासन की इंडियन 2 फिल्म भले ही फ्लॉप थी लेकन इसके बाद भी रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर की इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. वहीं उनकी तुलना में अक्षय की सरफिरा सिर्फ 30 करोड़ ही कमा सकी थी.

See also  55 वर्षीय महिला को अर्द्धनग्न करने का मामला, पंजाब मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट तलब की

स्त्री 2 वर्सेज थंगलान- 2024

साल 2024 में ही साउथ और बॉलीवुड की एक और जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. एक तरफ बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई थी और उनकी तुलना में साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म थंगलान आई थी. दोनों ही फिल्मों ने अपने बजट के हिसाब से अच्छा किया था लेकिन श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने उम्मीद से काफी बढ़कर कलेक्शन किया था और दुनियाभर का बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था. थंगलान फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की थी वहीं स्त्री 2 फिल्म ने तो दुनियाभर में 885 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इस मुकाबले में तो बॉलीवुड ने साउथ को भारी अंतर से मात दी थी.

Aamir Khan Dhanush

कुबेरा और सितारे जमीन पर का हाल कैसा?

मौजूदा समय में साउथ और बॉलीवुड की एक और फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ धनुष की फिल्म कुबेरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अच्छी कमाई कर रही है उसी तरह से आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. लेकिन मौजूदा समय में अगर दोनों फिल्मों की कमाई की बात करें तो कुबेरा की कमाई सितारे जमीन पर से आगे निकलती नजर आ रही है. कुबेरा का ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27 करोड़ रुपए है वहीं सितारे जमीन पर ने 20 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच आने वाले समय में रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  Lalluram.com इन्वेस्टिगेशन स्टोरी पार्ट 4ः करोड़ों के घोटाले की जांच अधूरी, हनी ट्रैप मामले के अधिकारी के खिलाफ जारी हुआ था विभागीय जांच के आदेश
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL