
एयर इंडिया विमान
गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद से ही एअर इंडिया चर्चा में बनी हुई है. कभी इमरजेंसी लैंडिंग तो कभी तकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिन बुधवार को एयरलाइंस ने अपनी इंटरनेशनल उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया था. इस बारे में एयरलाइंस की तरफ से कैंसिल की गई फ्लाइट के बारे में जानकारी शेयर की गई है.
एयर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई 2025 के बीच 3 इंटरनेशनल रूट पर अपनी उड़ानें पूरी तरह से स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके अलावा 16 अन्य रूटों पर सेवाओं में कटौती की जा रही है.
एअर इंडिया ने अपने बयान में सापु किया कि इस फैसले मकसद उड़ानों के टाइम-टेबल को स्टाइल बनाना और यात्रियों को लास्ट मोमेंट पर होने वाली असुविधा से बचाना है. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अस्थायी फैसला है और 15 जुलाई तक लागू रहेगा. इसके आगे ये उड़ानें दोबारा शुरू की जाएगी.
कौन कौन से रूट पर फ्लाइट की कैंसिल?
एअर इंडिया ने साफ किया 3 रुटों पर उड़ानों को अगले आदेश तक पूरी तरह से सस्पेंड किया गया है. इनमें दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) शामिल हैं. इसके अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अन्य मार्गों पर 16 इंटरनेशनल फ्लाइटों की संख्या कम कर दी गई है.
री-शेड्यूलिंग और रिफंड का ऑप्शन
एयरलाइंस ने अपने इस फैसले के लिए यात्रियों से माफी मांगी है. इसके साथ ही यात्रियों को फ्री में रीशेड्यूलिंग या पूरा रिफंड लेने का ऑप्शन भी दिया है. एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्रायोरिटी है. सभी ऑपरेशन्स को जल्द से जल्द नॉर्मल करने की कोशिश की जा रही है. बुधवार को एअर इंडिया ने अपने वाइडबॉडी से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत कटौती की थी.
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद फैसला
एअर इंडिया की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया जा गया है, जब कुछ ही दिन पहले अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट AI171 उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई थी. इस भयानक हादसे में फ्लाइट में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी. कुल 242 यात्रियों में से सिर्फ एक यात्री की ही जान बच पाई. इसके बाद से ही मानों एअर इंडिया के लिए हर तरफ से बुरी खबरें सामने आ रही थीं. कभी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग तो कभी तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ रहा था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login