• Fri. Jul 4th, 2025

विशाखापट्टनम में योग करेंगे पीएम मोदी, यहां घूमने वाले इन जगहों पर जाना न भूलें

ByCreator

Jun 19, 2025    150817 views     Online Now 476
विशाखापट्टनम में योग करेंगे पीएम मोदी, यहां घूमने वाले इन जगहों पर जाना न भूलें

योग दिवस पर आर.के बीच पर जाएं घूमने

विशाखापट्टनम हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए फेमस रहा है. इस बार ये योग दिवस पर होने वाले खास इंवेट की वजह से चर्चा में है. हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है ये दिन लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करता है. इस खास अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विशाखापट्टनम में होने वाले खास आयोजन का हिस्सा बनेंगे. यहां पर मौजूद एक खूबसूरत बीच पर ये कार्यक्रम होने जा रहा है. विशाखापट्टनम अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ यहां पर मौजूद सुंदर बीच के लिए भी फेमस हैं.

वैसे इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां के खूबसूरत आर.के यानि की रामकृष्ण बीच पर एक खास प्रोग्राम होने वाला है जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. जानें इस बीच पर कैसे पहुंचे और विशाखापट्टनम में इन जगहों का दीदार किए बिना न लौटें.

विशाखापट्टनम कैसे पहुंचे?

विशाखापट्टनम जाने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं जिनमें से एक आर के बीच भी है. दिल्ली से अगर आप ट्रेन से यहां जा रहे हैं तो विशाखापट्टनम जंक्शन पर उतरना होगा क्योंकि यहां से ये बीच सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर है. बस ध्यान रखें ये सफर काफी लंबा है, आपको करीब 3 दिन ट्रेन में ही बिताने होंगे. स्लीपर कोच का किराया 800 रुपए है वहीं एसी कोच का किराया 2200 रुपए तक है. वहीं अगर आप फ्लाइट से यहां पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर उतरना होगा. फ्लाइट में एक तरफ का एक व्यक्ति का किराया 7000 रुपए तक पड़ सकता है. यहां से आर.के बीच लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है.

See also  CG PSC 2021 में रायपुर की बेटी ने किया टाॅप, 20वें रैंक पर भाई : प्रज्ञा ने कहा - दूसरे प्रयास में मेहनत रंग लाई, रोज 8-10 घंटे करती थी पढ़ाई, खुद बनाती थी नोट्स - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

आर. के बीच है खूबसूरत?

आर. के बीच का पूरा नाम रामकृष्ण बीच है ये रामकृष्ण मिशन आश्रम के नाम पर पड़ा है. यहां पर आप पानी और चारों तरफ हरियाली को देख सकते हैं. ये अपने शांत और खूबसूरत वातावरण के लिए मशहूर है. ये बीच न केवल एक पिकनिक स्पॉट है बल्कि शहर के इतिहास और संस्कृति का प्रमुख हिस्सा भी है. इस बीच में कुछ ऐसी जगह हैं जो यहां की संस्कृति को दर्शाती हैं जैसे सबमरीन म्यूजियम और कैलाशगिरी. हर साल यहां पर दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. इस जगह को विशाखापट्टनम की शान माना जाता है.

Rk Beach

आर.के. बीच पर क्या कर सकते हैं?

आप आर.के. बीच पर खूबसूरत नजारों को देखने के साथ-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. यहां पर एक सबमरीन म्यूजिम भी है जो भारत की पहली पनडुब्बी आईएनएस कुरसुरा को समर्पित है. यहां पर कैलाशगिरी नाम के हिलस्टेशन भी है जहां पर आप घूमने जा सकते हैं. ये जगह भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.

Rk Beach Kailashgiri

विशाखापट्टनम जा रहे हैं जो इन जगहों पर जाना न भूलें

कैलासगिरी है खूबसूरत

कैलासगिरी को विशाखापट्टनम की शांत और सुंदर जगहों में से एक माना जाता है. ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है. यहां पर खूबसूरत नजारों को देखते हुए फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. ये जगह दोस्तों और परिवार के साथ ट्रिप पर आने के लिए बेस्ट है.

Kailashgiri

अराकू घाटी पर जाएं घूमने

अराकू घाटी को आंध्र प्रदेश के ऊटी के नाम से जाना जाता है. यहां पर कई तरह की जनजातियां निवास करती हैं. ये विशाखापट्टनम के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. ये समुद्र तल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं.

See also  पहला-पहला प्यार है! पहली पत्नी से हुआ तलाक, फिर भी बढ़ने लगी नजदीकियां; दूसरी ने पति पर करा दिया केस

Araku Ghati

याराडा बीच है काफी सुंदर

यारदा बीत विशाखापट्टनम शहर से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर है. ये जगह शांत और सुंदर है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां पर आप स्विमिंग और नेचर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

Yarada Beach

आर.के बीच पर अलावा भी विशाखापट्टनम पर कई खूबसूरत जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं. जहां पर आप प्रकृति के सुंदर नजारों को करीब से देख सकते हैं और अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL