• Fri. May 3rd, 2024

एमपी पुलिस की छत्तीसगढ़ में वाहवाहीः लोग बोले- पुलिस हो तो ऐसी, पढ़िए खबर की इनसाइड स्टोरी

ByCreator

Sep 18, 2022    150820 views     Online Now 259

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एमपी पुलिस की छत्तीसगढ़ में वाहवाही (MP Police is being praised in Chhattisgarh) हो रही है। जी हां… आपने बिलकुल सही पढ़ा। मानवता की मिशाल पेश करते हुए एमपी की शहडोल पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया है कि उसकी छत्तीसगढ़ में तारीफ हो रही है। लोग बोल रहे हैं कि- भाई! पुलिस हो तो ऐसी हो।

गेहूं पिसवाने गई पत्नी को लौटने में देर हुई तो पति ने दी रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक सजा, मौत के घाट उतार डाला, पढ़िए वारदात के पीछे की कहानी

दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से लापता विक्षिप्त युवक कुछ दिनों से जिले के जैतपुर क्षेत्र में घूम रहा था। विक्षिप्त युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया था। इससे पहले की कोई अप्रिय घटना हो मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के चंगुल से विक्षिप्त को छुड़ाकर पूछताछ की। जांच में पता लगा कि विक्षिप्त छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले लापता युवक है। अपने प्रयासों से जैतपुर पुलिस ने युवक को परिजनों से मिला दिया। लापता विक्षिप्त बेटे को पाकर मां के खुशी का ठिकाना न रहा। मां के मुख से बार-बार एक ही शब्द निकल रहे थे- पुलिस हो तो एमपी के शहडोल जैसी। जैतपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर सरहाना हो रही है।

MP के रीवा में नाबालिग से गैंगरेपः दोस्त के साथ मंदिर आई किशोरी को बंधक बनाकर 6 युवकों ने किया रेप, पीड़िता दरिंदों से छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन नहीं पसीजा कलेज

रविवार को जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता लगा कि उनके क्षेत्र में एक बच्चा चोर घूम रहा है। विक्षिप्त युवक को लोगो ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया। मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पहले तो विक्षिप्त को लोगों के चंगुल से छुड़ाया।जांच नें पता लगा कि छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के ग्राम बुढार थाना पटना का रहने वाला है। युवक कई दिनों से लापता युवक ग्राम रसमोहनी के पेट्रोल पंप के पास घूम रहा था।इसकी सूचना जैतपुर पुलिस को मिली। थाना प्रभारी डीएस पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे युवक को देखने पर ऐसा लग रहा था कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस के कई बार पूछने पर युवक अपना नाम लाल प्रताप पिता विष्णु उम्र 18 वर्ष बताया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मानवता के आधार पर छत्तीसगढ़ के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि जिला कोरिया थाना पटना से युवक लापता था। इसके बाद परिजनों से संपर्क पर सूचना दी। युवक के परिजन जैतपुर में आकर ले गये।

‘महाकाल’ को महादानः श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, लॉकडाउन के बाद श्रद्धालुओं ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए ‘बाबा महाकाल’ को दान में क्या-क्या मिला

टीआई ने खाना खिलाने ने बाद परिजनों को सौंपा

युवक की लापता की सूचना पुष्टि होने के बाद टीआई ने उसे खाना खिलाया। इसके बाद उसके माँ को उसके बिछड़े लाल से मिला दिया। युवक के मिलने पर उसकी मां व परिजन काफी खुश थे। उन्होंने अपने पुत्र के मिलने पर जैतपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।

50 हजार घूस लेते सिविल मैनेजर गिरफ्तारः नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल में किचन शेड निर्माण में हुई गड़बड़ी छिपाने के एवज में 2 लाख की डिमांड की थी, CBI ने गिरफ्तार किया

मैंने अपनी ड्यूटी निभाईः थाना प्रभारी

जैतपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर सरहाना हो रही है। मामले में जैतपुर थाना प्रभारी डीएस पांडे ने कहा कि ये तो हमारी ड्यूटी है। मैंने अपनी ड्यूटी निभाई है। हालांकि यह बात सही है कि लोगो ने उस विक्षिप्त को बच्चा चोर समझ कर घेर लिया था। समय पर मौके पर पहुंचकर लोगों के चंगुल से छुड़ा, विक्षिप्त के परिजनों से संपर्क कर उनके हवाले कर दिया है।

हर बार लड़का नहीं, लड़की भी होती है गलतः युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर Live Telecast कर पुल से नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Post

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate
Lok Sabha Election 2024: कल MP आएंगे राजनाथ सिंह, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL