
एंजेलो मैथ्यूज (बाएं) को बांग्लादेशी टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.Image Credit source: PTI
क्रिकेट में अक्सर खेल भावना को लेकर बहस छिड़ती रहती है. ज्यादातर मामलों में ये बहस उस वक्त छिड़ती है जब फील्डिंग टीम किसी बल्लेबाज को इस तरह से आउट करती है, जो क्रिकेट के कानूनों के हिसाब से तो एकदम वैध तरीका होता है लेकिन उसे नैतिक तौर पर गलत मानते हुए खेल भावना के खिलाफ मान लिया जाता है. मगर असली खेल भावना क्या होती है, इसका एक उदाहरण बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पेश किया, जब उसने श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को खास सम्मान दिया. वही मैथ्यूज, जिन्होंने नियमों के हिसाब से खेलने वाली बांग्लादेशी टीम को गिरा हुआ बताया था.
श्रीलंका के गॉल में मेजबान टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान ये नजारा दिखा. गुरुवार 19 जून को इस मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी. जब 204 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा तो मैथ्यूज ने मैदान पर कदम रखे. जैसे ही वो पिच के करीब पहुंचे, बांग्लादेश के सभी 11 खिलाड़ी दोनों तरफ लाइन लगाकर खड़े हो गए और ताली बजाने लगे. मैथ्यूज उनके बीच से गुजरे और फिर पिच पर बैटिंग के लिए पहुंचे.
कप्तान नजमुल होसैन शांतो की टीम ने श्रीलंकाई टीम और विश्व क्रिकेट के एक दिग्गज को उसके शानदार करियर के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके लिए बांग्लादेशी टीम की हर किसी ने सराहना की. असल में ये मैथ्यूज के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस टेस्ट के बाद वो संन्यास ले लेंगे. ऐसे में ये टेस्ट मैथ्यूज, श्रीलंकाई टीम और उनके फैंस के लिए खास था. मगर बांग्लादेशी टीम के इस गार्ड ऑफ ऑनर ने हर किसी को हैरान कर दिया और साथ ही खुश भी कर दिया.
असल में बांग्लादेश और एंजेलो मैथ्यूज के बीच का हालिया इतिहास बड़े विवाद वाला था. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश-श्रीलंका के मैच के दौरान जब मैथ्यूज बैटिंग के लिए आए थे तो बांग्लादेशी टीम ने उनके खिलाफ टाइम आउट की अपील की थी. अंपायरों ने उन्हें आउट करार दिया था क्योंकि वो तय समय पर बैटिंग के लिए तैयार नहीं हो सके. तब इस पर खूब बवाल मचा था. बांग्लादेश ने जो किया था वो कानूनों के मुताबिक था लेकिन मैथ्यूज ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और बांग्लादेश को गिरी हुई टीम तक बता दिया था. मगर अब इसी बांग्लादेशी टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर बताया है कि असली खेल भावना यही है, जिसमें पुराने विवादों को भूलकर सम्मान दिया जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login