
पैनी स्टॉक
Multibagger Penny Stocks: शेयर बाजार में बहुत से ऐसे पैनी स्टॉक लिस्ट है, जो निवेशकों की किस्मत को रातों रात बदल सकते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज का. इस कंपनी को हाल ही में महारत्न PSU कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) से एक ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इस कंपनी के शेयर में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. आइए जानते हैं इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के बारे में.
2 ट्रेडिंग सेशन में 33 प्रतिशत का आया उछाल
आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. कंपनी को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) से ऑर्डर मिलने के बाद दो ट्रेडिंग सेशनों में इसके शेयर करीब 33% तक चढ़ गए हैं. इस ऑर्डर की कुल कीमत लगभग 19.36 करोड़ रुपए है. मंगलवार को जहां इस शेयर का भाव 8.76 रुपए था, वहीं गुरुवार को यह 11.64 रुपए तक पहुंच गया. यानी दो दिनों में इसमें कुल 32.87% की तेजी आई है. गुरुवार के सेशन में शेयर ने अपने पिछले बंद स्तर 9.70 रुपए की तुलना में 11.64 रुपए का ऊपरी स्तर छू लिया. यह शेयर बीएसई पर लिस्टेड नहीं है, सिर्फ एनएसई पर ट्रेड होता है.
वर्कओवर रिग की चार्टर हायरिंग का मिला ऑर्डर
ONGC से मिले इस नए ऑर्डर की अवधि तीन साल तय की गई है. यह ऑर्डर अहमदाबाद एसेट पर इस्तेमाल के लिए 50 मीट्रिक टन क्षमता वाले वर्कओवर रिग की चार्टर हायरिंग के लिए दिया गया है. इससे पहले, 11 अप्रैल 2025 को आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज को महा-रत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड से 29 करोड़ रुपए का एक और कॉन्ट्रैक्ट मिला था. यह ठेका हाई प्रेशर मोबाइल बॉयलर और उससे जुड़ी जरूरी इक्विपमेंट सप्लाई करने के लिए था, जिसका इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता वाली भाप उत्पादन में किया जाएगा. यह काम दो साल में पूरा किया जाना है.
कंपनी के तिमाही नतीजों ने किया निराश
कंपनी के तिमाही नतीजे उतने अच्छे नहीं रहे. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में आकाश एक्सप्लोरेशन का नेट प्रॉफिट 92.02% गिरकर सिर्फ 0.28 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले साल मार्च 2024 में यह 3.51 करोड़ रुपए था. इसी तिमाही में कंपनी की बिक्री भी 16.57% घटकर 25.77 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही में 30.89 करोड़ रुपए थी. आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट हायरिंग, टेक्निकल सर्विसेस और कॉमन कैरियर्स का काम करती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login