• Fri. Jul 4th, 2025

देखता रह गया भारत, मेड-इन-इंडिया e-Vitara इस देश में हो गई लॉन्च

ByCreator

Jun 18, 2025    150825 views     Online Now 217

सुजुकी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी e Vitara को यूके (ब्रिटेन) में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 पाउंड (लगभग ₹35 लाख) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 37,799 पाउंड (लगभग ₹44 लाख) रखी गई है. यह गाड़ी भारत के गुजरात में स्थित सुजुकी के प्लांट में बन रही है और वहां से दुनियाभर में एक्सपोर्ट की जा रही है. यह कार भारत में इस साल के आखिर में आने वाली है.

यूके में सुजुकी को e Vitara को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें Motion और Ultra शामिल है. Motion वेरिएंट में 49 kWh की बैटरी दी गई है. Ultra वेरिएंट में 61 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है और यह दोनों वेरिएंट्स में भी आती है. 61 kWh वेरिएंट में Suzuki का AllGrip ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जो चारों पहियों में पावर भेजता है. 49 kWh बैटरी वाली e Vitara एक बार चार्ज होने पर 346 किमी (WLTP) तक चल सकती है. 61 kWh बैटरी वाली गाड़ी की रेंज 428 किमी (WLTP) है.

10 साल की वारंटी दे रही कंपनी

कंपनी यूके में गाड़ी और बैटरी पर 10 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है. e Vitara के लोअर वेरिएंट में एक सिंगल मोटर है, जो 142 bhp की पावर देती है. इसके टॉप वेरिएंट्स में ड्यूल मोटर सेटअप है, जो 4WD (चारों पहियों की ड्राइव) के साथ आता है और 178 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह ड्यूल मोटर केवल 61 kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी रेंज थोड़ी कम होकर 412 किमी (WLTP) हो जाती है.

See also  कब आएगी 2000 की किस्त, देखें किन

मारुति ने टाल दी लॉन्चिंग

भारत में e Vitara की पहली झलक जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखी थी. इसे मार्च 2025 तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग सितंबर 2025 तक टाल दी गई है. e Vitara के साथ-साथ सुजुकी इसके जैसे ही एक और इलेक्ट्रिक मॉडल Toyota Urban Cruiser EV भी भारत में बनाएगी, जिसे भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था. हालांकि, टोयोटा इंडिया ने अब तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई तय तारीख नहीं बताई है. यह तय है कि पहले शो-रूम में e Vitara ही नजर आएगी.

मारुति ने घटाया प्रोडक्शन टारगेट

सुझुकी पहले साल में लगभग 70,000 यूनिट्स e Vitara बनाने की योजना में है, जिनमें से ज्यादातर एक्सपोर्ट के लिए होंगी, लेकिन रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण FY2026 की पहली दो तिमाहियों (Q1 और Q2) में उत्पादन योजना में बदलाव किया गया है. अब कंपनी इस अवधि में 26,500 यूनिट्स की जगह सिर्फ 8,200 यूनिट्स बनाएगी. अब देखना यह होगा कि मारुति सितंबर 2025 की डेडलाइन पर e Vitara को भारत में लॉन्च कर पाती है या फिर इसे आगे टालना पड़ेगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL