
कपड़ों से आने वाली बदबू दूर भगाने के टिप्सImage Credit source: Pexels
मानसून अपने साथ जहां एक ओर ठंडक और राहत लाता है, वहीं दूसरी ओर कई परेशानियां भी खड़ी कर देता है. इनमें से एक सबसे आम समस्या है कपड़ों से आने वाली अजीब सी सीलन या फफूंदी जैसी महक. बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होती है, जिससे कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते और उनमें एक तरह की अजीब सी गंध बस जाती है. यह गंध न सिर्फ कपड़ों को खराब कर देती है और इन्हें पहनने का भी मन नहीं करता. कई बार तो ऐसा होता है कि ताजे धोए हुए कपड़े भी एक-दो दिन में ही बदबू मारने लगते हैं.
खासतौर पर जो लोग फ्लैट या बंद घरों में रहते हैं, उन्हें यह समस्या और ज्यादा सताती है क्योंकि धूप कम मिलती है और कपड़े जल्दी सूखते नहीं हैं. अगर आप भी मानसून में इस परेशानी से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों को महकदार और ताजगी से भरपूर बनाए रख सकते हैं.
1. वॉशिंग में डालें बेकिंग सोडा या वाइट विनेगर
धोते समय डिटर्जेंट के साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा या थोड़ा सा सफेद सिरका डालें. ये दोनों चीजें बदबू को दूर करने में मदद करती हैं और कपड़ों को प्राकृतिक रूप से साफ और फ्रेश बनाए रखती हैं.
2. कपड़े पूरी तरह सूखने दें
कई बार लोग जल्दीबाजी में अधसूखे कपड़े अलमारी में रख देते हैं, जिससे उनमें सीलन की महक आने लगती है. हमेशा ध्यान रखें कि कपड़े पूरी तरह सूख जाएं, चाहे थोड़ी देर फैन या आयरन की मदद से क्यों न करनी पड़े.
3. अलमारी में रखें नेफ्थलीन या सेंटेड सैशे
अलमारी या कपड़े रखने वाली जगहों पर नेफ्थलीन बॉल्स या हर्बल सेंटेड सैशे रखें. ये कपड़ों में ताजगी बनाए रखते हैं और बदबू नहीं आने देते. आप चाहें तो सूखे नीम के पत्ते भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. कपड़ों को धूप दिखाना न भूलें
जैसे ही थोड़ी सी भी धूप निकले, कपड़ों को कुछ देर बाहर फैला दें. सूरज की गर्मी फंगस और बैक्टीरिया को मारने में मदद करती है, जिससे गंध कम होती है.
5. एंटी-बैक्टीरियल फैब्रिक स्प्रे का करें इस्तेमाल
अगर आप बार-बार कपड़े नहीं धो सकते, तो बाजार में मिलने वाले एंटी-बैक्टीरियल फैब्रिक स्प्रे का इस्तेमाल करें. ये स्प्रे कपड़ों की सतह से बदबू और कीटाणु दोनों हटाते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login