
एसबीआई कार्ड
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए नीतिगत बदलावों की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे. इन बदलावों का असर बीमा सुरक्षा और भुगतान से जुड़ी शर्तों पर पड़ेगा. एसबीआई कार्ड के अनुसार यह फैसला कार्ड से जुड़े जोखिम और वित्तीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया है.
हवाई दुर्घटना बीमा लाभ समाप्त
एसबीआई कार्ड द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, SBI Card ELITE, SBI Card Miles ELITE और SBI Card Miles Prime जैसे प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला 1 करोड़ रुपए का कॉम्पलीमेंट्री एयर प्लेन एक्सीडेंट 15 जुलाई 2025 से बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह, SBI Card PRIME और SBI Card PULSE पर उपलब्ध 50 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा कवर भी समाप्त किया जा रहा है.
सह-ब्रांडेड कार्ड पर भी असर
यह बदलाव केवल एसबीआई के मुख्य कार्ड्स तक सीमित नहीं है. 11 अगस्त 2025 से UCO Bank SBI Card ELITE और Central Bank of India SBI Card ELITE जैसे सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर भी 1 करोड़ रुपए तक का एयर एक्सीडेंट कवर बंद कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, UCO Bank SBI Card PRIME, Central Bank of India SBI Card PRIME, Karnataka Bank SBI Platinum Card, और Federal Bank SBI Platinum Card जैसे कार्ड्स से 50 लाख रुपए तक का बीमा लाभ हटाया जाएगा.
न्यूनतम देय राशि (MAD) में बदलाव
एसबीआई कार्ड ने न्यूनतम देय राशि की गणना के नियमों में भी बदलाव किया है. 15 जुलाई 2025 से लागू होने वाले नए फॉर्मूले के अनुसार, अब MAD में शामिल होगा.
- 100% GST
- सभी ईएमआई बकाया
- फाइनेंस चार्ज और अन्य शुल्क
- ओवरलिमिट अमाउंट
और शेष बकाया राशि का अतिरिक्त 2%
इस नए ढांचे का उद्देश्य समय पर और अधिक प्रभावी भुगतान को सुनिश्चित करना है, जिससे उपभोक्ता अधिक जिम्मेदारी से अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें. एसबीआई कार्ड के इन बदलावों का सीधा असर लाखों कार्डधारकों पर पड़ेगा. जहां एक ओर बीमा कवर की समाप्ति से सुरक्षा कम होगी, वहीं दूसरी ओर भुगतान शर्तों में सख्ती से उपभोक्ताओं को अधिक वित्तीय अनुशासन अपनाना पड़ेगा. यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने कार्ड लाभों की समीक्षा करें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक बीमा योजनाएं अपनाएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login