• Sat. Jul 5th, 2025

इजराइली हमलों में अब तक ईरान में 406 लोगों की मौत, IDF ने रक्षा मुख्यालयों को बनाया निशाना

ByCreator

Jun 16, 2025    150811 views     Online Now 392
इजराइली हमलों में अब तक ईरान में 406 लोगों की मौत, IDF ने रक्षा मुख्यालयों को बनाया निशाना

इजराइल ईरान युद्ध.

इजराइल ने रविवार को तीसरे दिन भी ईरान में एयर स्ट्राइक किए और इससे भी अधिक जोरदार हमले की धमकी दी. वहीं ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर हमला कर लिया है. इजराइली सेना ने कहा कि ईरान ने इजराइल पर फिर मिसाइलें दागी हैं. जिसके बाद डिफेंस सिस्टम खतरे को रोकने के लिए काम कर रही हैं.

इज़राइली सेना ने एक्स पर एक बयान में कहा, कुछ समय पहले, ईरान से इजराइल क्षेत्र में मिसाइलें दागने के बाद देश के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिए गए थे. ईरान के IRGC से जुड़े फ़ार्स न्यूज़ ने भी ईरानी हमलों के एक नए दौर की शुरुआत की सूचना दी. दोनों पक्षों में से किसी ने भी पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया.

इजराइल-ईरान ने तीसरे दिन भी किए हमले

इजराइल ने रविवार को जोरदार हमले की धमकी दी. वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलें दागना जारी रखा, जिसमें से कुछ (मिसाइलें) इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर देश के मध्य इलाके में इमारतों पर गिरीं. इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में होने वाली परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई. इजराइल के हमलों में ईरान में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं और 654 अन्य घायल हुए हैं. ईरान की सरकार ने कुल हताहतों के आंकड़े पेश नहीं किए हैं.

शुक्रवार को इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर अचानक की गई बमबारी में कई शीर्ष जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में एक लंबे संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है. ईरान ने कहा कि इजराइल ने उसकी दो तेल रिफाइनरी पर हमला किया है.

ईरान की राजधानी तेहरान में विस्फोट

ईरान की राजधानी तेहरान में अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे विस्फोट हुए. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड से जुड़ी अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि एक हमला वली-ए-असर इलाके में हुआ और दूसरा हमला अन्य शहर में हुआ. दूसरी तरफ, शाम चार बजे के आसपास फिर से पूरे इजराइल में सायरन बजने लगे, जिससे चेतावनी मिली कि लड़ाई शुरू होने के बाद से ईरान का यह पहला दिन का हमला होगा. हालांकि, हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

See also  फैमिली के साथ घूमें वाराणसी के पास की ये खूबसूरत जगहें, गर्मियों की छुट्टियां बन जाएंगी यादगार

ईरान के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि अगर उनके देश पर इजराइल के हमले बंद हो जाएं, तो उनके देश की जवाबी कार्रवाई भी रुक जाएगी. अराघची ने तेहरान में राजनयिकों के सामने यह टिप्पणी की. शुक्रवार को इजराइली हमले शुरू होने के बाद वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर आक्रमण बंद हो जाते हैं, तो हमारी जवाबी कार्रवाई भी बंद हो जाएगी. इस बीच, इजराइली सेना ने रविवार को ईरानियों को सैन्य हथियार उत्पादन कारखानों को तत्काल खाली करने की चेतावनी दी, जिसके बाद नए हमलों की आशंका बढ़ गई है.

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अविचे अद्राई ने एक्स पर ईरान को फारसी भाषा में चेतावनी जारी की. उनकी यह चेतावनी ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इजराइल अपने हमले बंद कर दे, तो तेहरान भी इजराइल पर अपने हमले बंद कर देगा.

गैस प्रतिष्ठान को निशाना बनाया

इजराइल ने कथित तौर पर एक गैस प्रतिष्ठान को निशाना बनाया, जिससे ईरान के प्रतिबंधित ऊर्जा उद्योग पर व्यापक हमले की संभावना बढ़ गई है और इसका असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल की कार्रवाई के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दी है कि वह नए परमाणु समझौते पर सहमत होकर ही और तबाही से बच सकता है.

रविवार को तेहरान और देश के अन्य हिस्सों से भी नए विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन ईरान ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि कितने लोग हताहत हुए हैं. वहीं, इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने एक दिन पहले कहा था कि 78 लोग मारे गए हैं तथा 320 से अधिक घायल हुए हैं.

See also  अब कहां मुंह छुपाएगा पाकिस्तान, बांग्लादेश ने घर में घुसकर की ऐसी हालत, निकल गई सारी हेकड़ी - Hindi News | Bangladesh has second time scored over 500 runs in a Test match against Pakistan

इजराइल ने कहा कि उसके देश में 14 लोग मारे गए हैं और 390 घायल हुए हैं. इजराइली आंकड़ों के अनुसार, ईरान ने 270 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से 22 हवाई रक्षा प्रणाली को भेदकर हमला करने में सफल रहीं. इजराइल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और हवाई क्षेत्र तीसरे दिन भी बंद रहा.

रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना

रविवार सुबह इजराइल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाते हुए हमला किया. साथ ही उसने हवाई सुरक्षा, सैन्य ठिकानों और उसके परमाणु कार्यक्रम से जुड़े स्थलों को भी निशाना बनाया. इजराइल के टारगेटेड हमलों में कई शीर्ष जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या से संकेत मिलते हैं कि इजराइली खुफिया एजेंसियों ने ईरान में काफी अंदर तक घुसपैठ कर ली है.

इजराइल में, तेल अवीव के पास बैट याम में एक इमारत पर मिसाइल गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस कमांडर डैनियल हदाद ने बताया कि 180 लोग घायल हुए हैं और सात अब भी लापता हैं. एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने सड़कों पर क्षतिग्रस्त और नष्ट हो चुकी इमारतों, बम से नष्ट हो चुकी कारों और कांच के टुकड़ों को देखा.

परमाणु स्थलों पर हमला खतरनाक मिसाल

उत्तरी इजराइल के तमरा में एक इमारत पर मिसाइल गिरने से 13 वर्षीय एक लड़के सहित चार लोग मारे गए और 24 घायल हो गए. अन्य शहर रेहोवोट पर हुए हमले में 42 लोग घायल हो गए. दुनियाभर के नेताओं ने तनाव कम करने और व्यापक युद्ध से बचने का तत्काल आह्वान किया है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि परमाणु स्थलों पर हमले ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस तरह की मांगों को खारिज करते हुए कहा कि इजराइल के अब तक के हमले आने वाले दिनों में हमारी सेना द्वारा किए जाने वाले हमलों की तुलना में कुछ भी नहीं हैं.

See also  IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो

पश्चिम एशिया में एकमात्र परमाणु हथियार संपन्न देश माने जाने वाले इजराइल ने कहा कि उसने ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए यह हमला किया है. वहीं, ईरान ने हमेशा कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. अमेरिका और अन्य देशों का आकलन है कि ईरान ने 2003 के बाद से कोई हथियार विकसित नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने पिछले हफ्ते ईरान की परमाणु हथियार नहीं विकसित करने संबंधी दायित्वों का पालन नहीं करने के लिए निंदा की थी.

ईरान पर हमलों में अमेरिका शामिल नहीं

ट्रंप ने रविवार सुबह अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में दोहराया कि ईरान पर हमलों में अमेरिका शामिल नहीं है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका के खिलाफ की गई किसी भी कार्रवाई के बाद अमेरिका की ऐसी प्रतिक्रिया मिलेगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई. उन्होंने लिखा कि हालांकि, हम आसानी से ईरान और इजराइल के बीच समझौता करा सकते हैं और इस खूनी संघर्ष को खत्म कर सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL