मारुति सुजुकी बलेनो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है. यह कार Hyundai i20, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. इसकी कीमत ₹6.70 लाख से शुरू होकर ₹9.92 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वित्त वर्ष 2024-25 में यह कार 1,67,161 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही.
हाल ही में बलेनो को Bharat NCAP (भारतीय न्यू कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम) में टेस्ट किया गया. सबसे पहले इसे चार स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, लेकिन बाद में पांच स्टार रेटिंग भी दी गई. एक ही मॉडल को दो अलग-अलग रेटिंग मिलने से कई लोग हैरान हैं. अगर आप भी इस उलझन में हैं कि एक ही गाड़ी को दो अलग-अलग रेटिंग कैसे मिल सकती है, तो आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं.
क्यों मिली बलेनो को दो अलग-अलग रेटिंग?
असल में बलेनो के दो अलग-अलग वेरिएंट टेस्ट किए गए थे. एक वेरिएंट में दो एयरबैग थे, जबकि दूसरे वेरिएंट में छह एयरबैग थे. बलेनो के सभी मॉडल्स में छह एयरबैग नहीं मिलते. इसी वजह से Bharat NCAP ने दोनों वेरिएंट्स की सेफ्टी अलग-अलग जांची और इसीलिए रेटिंग में फर्क आया.
कौन-कौन से वेरिएंट में कितने एयरबैग?
बलेनो के चार मॉडल में आती है. Sigma और Delta वेरिएंट्स में सिर्फ दो फ्रंट एयरबैग होते हैं, जबकि Zeta और Alpha वेरिएंट्स में छह एयरबैग मिलते हैं, जिसें फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग्स शामिल हैं.
सेफ्टी टेस्ट में क्या मिला स्कोर?
Bharat NCAP तीन चीजों पर कार की सेफ्टी जांचता है. बड़ों की सुरक्षा (Adult Occupant Protection – AOP) और बच्चों की सुरक्षा (Child Occupant Protection – COP). इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स/टेक्नोलॉजी जैसे ESC, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि की भी जांच की जाती है. 6 एयरबैग वाली बलेनो ने AOP में 26.52 अंक (32 में से) और 2 एयरबैग वाली ने 24.04 अंक पाए. दोनों वेरिएंट्स ने बच्चों की सुरक्षा (COP) में 34.81 अंक (49 में से) पाए.
किन-किन टेस्ट में शामिल हुई कार?
दोनों वेरिएंट्स को ये तीन क्रैश टेस्ट दिए गए. फ्रंटल क्रैश टेस्ट (64 kmph पर), साइड इम्पैक्ट टेस्ट (50 kmph पर) और साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट (29 kmph पर). इन टेस्ट के बाद उन्हें 1 से 5 स्टार के बीच सेफ्टी रेटिंग दी गई. फ्रंटल टेस्ट में दोनों वेरिएंट को 16 में से 11.54 अंक मिले. साइड क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग वाली बलेनो को 14.99 अंक, जबकि 2 एयरबैग वाली को 12.50 अंक मिले. साफ है कि ज्यादा एयरबैग होने की वजह से साइड क्रैश में बलेनो ने बेहतर प्रदर्शन किया.
क्या बाकी सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं?
जी हां, बलेनो के सभी वेरिएंट्स में ये सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पैदल चलने वालों की सुरक्षा के उपाय (pedestrian protection) और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login