Saptahik Ank Jyotish Rashifal: जून के तीसरे सप्ताह की शुरूआत 16 जून से हो रही है. सोमवार से शुरू होने वाला यह नया सप्ताह कुछ मूलांक वालों के लिए जबरदस्त रहने वाला है. जानते हैं अंक ज्योतिष से कौन से वो मूलांक हैं जिसका इस सप्ताह भाग्योदय होगा.
मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1, 10, 19, 28 को हुआ है उन लोगों के लिए 16 जून से शुरू हो रहा नया सप्ताह बढ़िया रहेगा. इस सप्ताह की बात की जाए तो मूलांक 1 वालों को आपके चाहने वाले लोगों का सपोर्ट मिलेगा. इस वीक आपको प्रयास करने से सफलता हाथ जरूर लगेगी. किसी के बहकावे या झांसे में आकर कोई भी रिस्क नहीं लेना है. आत्मविश्वास रहेगा पर अहंकार से बचें.किसी पुराने मित्र से लाभ हो सकता है.
- लकी दिन: रविवार
- लकी रंग: सुनहरा
मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है उनके लिए जून का तीसरा वीक बढ़िया रहेगा. इस वीक आप परेशानियों का निपटारा खुद करेंगे और आगे बढ़ेंगे. आप इस वीक सच्चे मित्र और दिखावा करने वालों की पहचान कर पाएंगे. साथ ही इस सप्ताह प्लानिंग करके ही आगे बढ़ें. अचानक बदलाव से घबराएं नहीं.
- लकी दिन: शनिवार
- लकी रंग: ग्रे या नीला
मूलांक 5
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6.15 24 को हुआ है उन लोगों के लिए 16 जून से शुरू हो रहा नया सप्ताह बढ़िया रहेगा. इस वीक आपको ट्रैवल या बिजनेस से जुड़ा लाभ हो सकता है. नई जान-पहचान हो सकती है जिससे आपको लाभ होने की संभावना है. इस वीक अपने काम या किसी भी चीज में फेरबदल ना करें जो जैसा चल रहा है उसे वैसा चलने दें. रिस्क लेना बहुत जरूरी हो तो धीरे-धीरे या छोटी-छोटी तादाद में रिस्क लिया जा सकता है.
- लकी दिन: बुधवार
- लकी रंग: हरा
मूलांक 8
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 8,17, 26 तारीख को हुआ है उन लोगों के लिए जून का नया सप्ताह बढ़िया रहेगा. इस वीक पार्टनरशिप काम से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. किसी मामले में जल्दबाजी ना करें. धैर्य के साथ अपने काम को करें. संतुलन के साथ आगे बढ़ना फायदेमंद रहेगा. अनुभवी लोगों का साथ व संबंधों का सपोर्ट मिलेगा.
- लकी दिन: शनिवार
- लकी रंग: काला या गहरा नीला
मूलांक 9
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9,18, 27 तारीख को हुआ है उन लोगों के लिए जून का नया सप्ताह बढ़िया रहेगा. इस वीक आप साहस के साथ आगे बढ़ेंगे. आपके कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझ सकते हैं और आपको जीत मिल सकती है. किसी काम में फंस जाएं तो आवश्यकता पड़ने पर नए विशेषज्ञों से आप सलाह लेकर आगे बढ़ सकते हैं.
- लकी दिन: मंगलवार
- लकी रंग: लाल
ये भी पढ़ें:-पर्स में तुलसी के पत्ते रखने से क्या होता है?
Disclaimer:इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login