
अभिषेक बच्चन की फिल्म
अभिषेक बच्चन ने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, हर तरह की फिल्मों में काम किया है. वो अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह भले ही सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता है. हालांकि, करियर के शुरुआत में एक बार एक महिला ने उन्हें इस बात को लेकर थप्पड़ जड़ दिया था, क्योंकि उस महिला को अभिषेक की एक फिल्म पसंद नहीं आई थी.
साल 2002 में अभिषेक की ‘शरारत’ के नाम से एक फिल्म आई थी. फिल्म रिलीज होने के बाद अभिषेक एक दिन मुंबई में गेयटी गैलेक्सी के बाहर थे. तभी फिल्म देखकर आई एक महिला ने उन्हें थ्पपड़ मारा था. वो अमिताभ की बहुत बड़ी फैन थी, लेकिन अभिषेक की फिल्म उसे पसंद नहीं आई थी. गुस्से में उस महिला ने अभिषेक से ये भी कहा था कि उन्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए, वो अपने पिता का नाम खराब कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी फिल्म
अभिषेक ने इस बारे में खुद ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था. ‘शरारत’ में अमरिश पुरी, ओम पुरी और मोहनिश बहल जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे. फिल्म को गुरुदेव भल्ला ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये था, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 63.25 लाख रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 1.24 करोड़ रुपये हुआ था.
दो साल पहले ही शुरू किया था करियर
अभिषेक बच्चन उस समय इंडस्ट्री में नए-नए थे. उन्होंने ‘शरारत’ की रिलीज से लगभग 2 साल पहले ही अपना करियर शुरू किया था. साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. अभिषेक ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ करीना कपूर दिखी थीं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एवरेज रही थी.
बहरहाल, इन दिनों अभिषेक अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये फिल्म 6 जून को रिलीज हुई है, जिसमें वो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख जैसे सितारों के साथ नजर आए हैं. 9 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 142 करोड़ रुपये की कमाई की है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login