• Thu. Jul 3rd, 2025

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं ऐसी फ्लाइंग मशीन?

ByCreator

Jun 15, 2025    15089 views     Online Now 332
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं ऐसी फ्लाइंग मशीन?

फाइल फोटो

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर त्रिजुगीनारायण से गौरीकुंड की ओर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे और क्रैश में इन सभी की मौत की खबर आ रही है. तीर्थ यात्रियों के इस मार्ग पर यह एक बड़ा झटका है और इसने फिर से एक सवाल खड़ा कर दिया है आखिर किन कंपनियों के बनाए ये हेलिकॉप्टर इतने संवेदनशील रूट्स पर उड़ाए जा रहे हैं? ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन कौन सी कंपनियां ऐसे हेलीकाप्टर बनाती हैं?

कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं हेलीकाप्टर?

भारत सहित दुनियाभर में कई नामी एयरक्राफ्ट कंपनियां हैं जो हेलिकॉप्टर बनाती हैं. इनमें कुछ प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं:

  • Airbus Helicopters-यूरोप की इस कंपनी के हेलिकॉप्टर भारत में चार्टर्ड सेवाओं और रेस्क्यू ऑपरेशनों में खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. Airbus H125, जो उत्तराखंड जैसे इलाकों में उड़ान भरने के लिए उपयुक्त माना जाता है, अक्सर यात्रियों को केदारनाथ जैसे दुर्गम स्थलों तक पहुंचाने के लिए उपयोग होता है.
  • Bell Helicopter-अमेरिकी कंपनी बेल के हेलिकॉप्टर भी भारत में बहुत प्रचलित हैं. Bell 407 और Bell 429 जैसे मॉडल्स को पर्वतीय इलाकों में उड़ान के लिए उपयुक्त माना जाता है.
  • Sikorsky Aircraft-यह कंपनी अमेरिकी है और इसकी हेलिकॉप्टर तकनीक को सेना से लेकर कॉर्पोरेट उपयोग तक में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि ये महंगे विकल्प होते हैं, लेकिन सुरक्षा और विश्वसनीयता में आगे हैं.
  • HAL (Hindustan Aeronautics Limited)-भारत सरकार की यह कंपनी स्वदेशी हेलिकॉप्टर बनाती है. HAL Dhruv और Chetak जैसे मॉडल रेस्क्यू मिशन और सेना में प्रयुक्त होते हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे नागरिक इस्तेमाल में भी आने लगे हैं.
See also  Viral Video: पत्नी से हुई लड़ाई तो पति ने मेट्रो में लगा दी आग, एक झटके में कर दिया करोड़ों का नुकसान

क्या हेलिकॉप्टर ऑपरेटर्स की जवाबदेही तय है?

हेलिकॉप्टर क्रैश जैसे हादसों के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या ऑपरेटर कंपनियों की उड़ान सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है? आर्यन एविएशन जैसे ऑपरेटर्स को डीजीसीए (DGCA) से लाइसेंस मिलता है, लेकिन पहाड़ी इलाकों की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए और कड़ी निगरानी की जरूरत है.

केदारनाथ जैसे क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर सेवा यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ, इस्तेमाल हो रहे एयरक्राफ्ट की बनावट, मेंटेनेंस और उड़ान नियमों के पालन की सख्त जांच होनी चाहिए.

कितनी बड़ी है आर्यन एविएशन कंपनी?

आर्यन एविएशन ग्रुप एक एविएशन और एयरोस्पेस कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है. आर्यन एविएशन ग्रुप में 11-50 कर्मचारी हैं. इसकी स्थापना 2018 में हुई थी. आर्यन एविएशन ग्रुप एविएशन और एयरोस्पेस कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है. इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 25.00 करोड़ रुपये है और कुल चुकता पूंजी 25.00 करोड़ रुपये है.

केदारनाथ में कौन कौन सी कंपनियां हेलीकॉप्टर सर्विस देती हैं?

केदारनाथ में कई हेलीकॉप्टर कंपनियां सर्विस देती हैं. इनमें पवन हंस, आर्यन एविएशन, ट्रांस भारत, थुम्बी एविएशन, हिमालयन हेली और एरो एविएशन शामिल हैं. ये कंपनियां गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करती हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता से हटाकर गदगद सेना को लगेगा झटका, छात्रों का प्लान है बड़ा | bangladesh student leaders reject army interim government
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL