
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले में 4 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने पर राज्य पुलिस बल के जवानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को प्रदेश की धरती से समूल खत्म करने का संकल्प लिया है. इस लक्ष्य को पाने में हमारे पुलिस जवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल विरोधी अभियान में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर रही है. कुछ महीने पहले बालाघाट में एक कार्यक्रम में नक्सलियों का खात्मा करने वाले पुलिस के सिपाहियों और अधिकारियों को पदोन्नति देकर सम्मानित किया था. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को पचमढ़ी से जारी संदेश में यह बात कही.
नक्सलियों को ढेर करने पर बधाई
उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस जवानों ने सक्रियता दिखाई और सभी हथियारबंद नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिसबल को बधाई. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नक्सलियों की वजह से जनजातीय भाई-बहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो मारे जाएंगे. प्रदेश पुलिस इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है.
नक्सलियों को थाना रूपझर, चौकी सोनेवानी अंतर्गत पचामादादर-कटेझिरिया जंगल क्षेत्र में जीआरबी डिवीजन में उपस्थिति की सूचना के आधार पर हाकफोर्स, जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ बल द्वारा 13-14 जून की रात से लगातार पचामादादर-कटेझिरिया जंगल क्षेत्र में कार्डन एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया. नक्सलियों द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को हताहत करने एवं उनके हथियार लूटने की नियत से पुलिस बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी.
कार्रवाई में 4 हार्डकोर माओवादी मारे गए
सुरक्षा बलों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए सूझबूझ एवं नियंत्रित जवाबी फायरिंग की गयी. इस कार्रवाई में 4 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई. मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं. उनकी तलाश के लिये सीआरपीएफ, हॉक फोर्स एवं जिला पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में बड़े स्तर पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में वर्ष 2025 में अब तक 10 हार्डकोर माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है. इससे पूर्व वर्ष 2022 में 6 नक्सलियों को ढेर किया गया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login