• Wed. Mar 12th, 2025

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई सामने, ये तेज गेंदबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव, विश्वकप से पहले टीम से हुआ बाहर…

ByCreator

Sep 18, 2022    150882 views     Online Now 497

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. भारत का तेज गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी वजह से वह सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए, जिससे भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.

बता दें कि, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में वह अभी पूरी तरह से मेडिकल निगरानी में रहेंगे. 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू हो रही है, जो 25 सितंबर को खत्म होगी. ऐसे में इसमें तो वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अगर मोहम्मद शमी की रिकवरी वक्त पर होती है, तो वह 28 सितंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर, 2 और 4 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज भी है.

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 मैच टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ही खेला था. करीब एक साल बाद उनका टीम में चयन हुआ था, साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए उन्हें बतौर रिज़र्व प्लेयर शामिल किया गया था. हालांकि, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें मेन स्क्वॉड में भी शामिल किया जा सकता था.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

See also  महाकुंभ में क्राउड असेसमेंट की सीमा, कैसे होगी लोगों की गिनती?

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL