
Vi 5gImage Credit source: Freepik/File Photo
Reliance Jio और Airtel की तुलना Vodafone Idea को हर बार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, हर बार जब भी ट्राई का डेटा सामने आता है तो पता चलता है कि कितने लोगों ने Vi का साथ छोड़ दिया. कभी हजारों तो कभी लाखों लोग वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़कर दूसरे नेटवर्क में स्विच हो जाते हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वीआई के अच्छे दिन आने वाले हैं.
रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया भी धीरे-धीरे 5जी सर्विस को रोलआउट कर रही है.पटना, दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई के बाद अब हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु में ग्राहकों के लिए 5जी सर्विस को शुरू किया है.
क्या 5G लगाएगा नैय्या पार?
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi CEO Akshaya Moondra का कहना है कि 5G ग्राहकों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया (फीडबैक) मिल रही है. यही नहीं ग्राहकों से 5G सर्विस को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. कंपनी के सीईओ ने कहा जहां भी लोगों के पास 5G डिवाइस हैं, वहां लोग तेजी से 5G की ओर बढ़ रहे हैं.
एक बात जो मुझे बहुत पसंद आई वह यह है कि मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ और पटना में लॉन्च के बाद हमें 5G के संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली है. कभी-कभी जब आप पहली बार कोई नई टेक्नोलॉजी को रोलआउट करते हैं तो आपको बहुत सारी शिकायतें मिलती हैं लेकिन हमें 5जी को लेकर पॉजिटिव फीडबैक मिला और लोगों को 5जी को लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों को वोडाफोन आइडिया का 5जी पसंद आने लगा है और लोगों को स्पीड को लेकर भी किसी तरह की शिकायत नहीं है. अब ये बात तो ट्राई के अगले मासिक डेटा से ही साफ हो पाएगी कि कितने नए लोग कंपनी के साथ जुड़े और कितने लोगों ने कंपनी का साथ छोड़ा लेकिन अभी कंपनी के सीईओ के बयान से ऐसा लग रहा है कि कंपनी की हालत बेहतर हो रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login