
एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा.
Image Credit source: getty images
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरपीएससी आरएएस 2024 मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. मेन्स एग्जाम का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 और 18 जून को किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. आइए जानते हैं कि मेन्स एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर किन-किन नियमों का पालन करना होगा.
पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. मेन्स एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया इंटरव्यू आदि में शामिल होंगे. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
RPSC RAS Mains Exam 2025 Guidelines: क्या है एग्जाम गाइडलाइन?
आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना अनिवार्य है. इन डाॅक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम हाॅल में एट्री दी जाएगी. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचा होगा. तय समय से नहीं आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
RPSC RAS Mains Exam 2025: इसे किया तो परीक्षा केंद्र से हो जाएंगे बाहर
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, स्मार्टवाच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई भी अभ्यर्थी इन्हें लेकर एग्जाम हाॅल में जाता है, तो उन्हें तुरंत सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा. प्रत्येक पेपर के लिए अलग-अलग मार्किंग स्कीम लागू की गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login