
शाहरुख खान की टीम का नया कप्तान. (फोटो- instagram/mlc)
मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 13 जून से इस लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, इस सीजन से पहले कुछ टीमों ने नए कप्तानों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में अब लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम का नाम भी जुड़ गया है, जो नाइट राइडर्स ग्रुप की फ्रेंचाइजी टीम है. इस टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हैं. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है, जो शुरुआती मैचों में लीग का हिस्सा नहीं होगा.
शाहरुख खान की टीम का नया कप्तान
एमएलसी 2025 की तैयारियों के बीच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. टीम ने वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को अपनी कप्तानी सौंपी है. हालांकि, होल्डर शुरुआती दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण व्यस्त रहेंगे. इस दौरान टीम की जिम्मेदारी दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन संभालेंगे. जेसन तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे, जो 17 जून को ओकलैंड में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेला जाएगा.
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में अपनी नेशनल टीम के लिए खेलते नजर आएंगे, जिसके चलते वे एमएलसी के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में सुनील नरेन, जो अपनी रणनीतिक समझ और शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, टीम की अगुआई करेंगे. नरेन के नेतृत्व में टीम मजबूत शुरुआत की उम्मीद कर रही है.
जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम की रणनीति और गहराई पर सभी की नजरें होंगी. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए अहम साबित हो सकता है, इसके अलावा उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है. वह वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तान कर चुके हैं.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का स्क्वॉड
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, सईद बदर, नितीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, कॉर्न ड्राई, एनरिक नॉर्टजे, अली खान, तनवीर संघा, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login