
मांगलिक दोष
Manglik Dosha Upay: ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष को वैवाहिक जीवन के लिए बहुत खतरनाक माना गया है. कुंडली में मांगलिक दोष होने से व्यक्ति के विवाह में देरी और अनबन जैसी समस्याएं आती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह लग्न, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें घर में स्थित होता है, तो वह ‘मांगलिक’ कहलाता है. ऐसा माना जाता है कि मंगल दोष से विवाह में देरी, वैवाहिक जीवन में लड़ाई-झगड़े, तनाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
हालांकि, मंगल दोष कोई अभिशाप नहीं है और न ही इससे घबराने की जरूरत है. ज्योतिष द्वारा बताए गए कुछ उपाय करने से मांगलिक दोष को दूर किया जा सकता है. ऐसे में चलिए आपको इस लेख में बताते हैं मंगल दोष को दूर करने के कुछ आसान उपाय.
मांगलिक दोष खत्म करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए?
मांगलिक से विवाह कराना – मांगलिक दोष दूर करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय यह है कि मांगलिक व्यक्ति का विवाह किसी दूसरे मांगलिक व्यक्ति से होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि दो मांगलिक व्यक्तियों का विवाह कराने से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त हो सकता है.
कुंभ विवाह कराना – अगर मांगलिक व्यक्ति का विवाह गैर-मांगलिक से किया जा रहा हो, तो मंगल दोष के निवारण के लिए ‘कुंभ विवाह’ करवाना चाहिए. कुंभ विवाह में मांगलिक व्यक्ति का विवाह वट वृक्ष से किया जाता है. इसके बाद ही असल जिंदगी में विवाह कराया जाता है.
मंगल ग्रह शांति पूजा – कुंडली में मंगल ग्रह को शांत करने के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान भी किए जा सकते हैं. इसमें वैदिक मंत्रों जाप, हवन और मंगल यंत्र की स्थापना आदि शामिल है. हालांकि, ये सब अनुष्ठान किसी पंडित की मौजूदगी में ही कराना चाहिए.
मंगलवार का व्रत – मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि मांगलिक व्यक्ति को हर मंगलवार का व्रत रखना चाहिए और इस दिन हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए. यह उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है.
रत्न धारण करना – ज्योतिष की मानें तो मूंगा रत्न पहनने से मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते हैं. ऐसे में मंगल दोष से पीड़ित व्यक्ति को मूंगा रत्न को सोने या तांबे की अंगूठी में अनामिका उंगली में मंगलवार के दिन पहनना चाहिए. हालांकि, रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
मंगल मंत्र का जप – मंगल दोष दूर करने के लिए मंगल ग्रह के बीज मंत्र ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ का रोजाना 108 बार जाप करना चाहिए, इससे मंगल दोष के प्रभावों को कम किया जा सकता है. साथ ही, आप ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login