
महानआर्यमन सिंधिया
मध्य प्रदेश क्रिकेट में नई ऊर्जा और पूरे एमपी को क्रिकेट के प्रति दीवाने बनाने वाले वार्षिक इवेंट मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग की शुरुआत कल यानी गुरुवार से हो रही है. ग्वालियर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में इस वर्ष सभी मैच होंगे. 12 जून को दूसरे संस्करण का पहला मुकाबला ग्वालियर चीताज और चंबल घड़ियाल्स के बीच होना है. इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होनी है.
दूसरे सीजन के पहले दिन मैच की शुरुआत से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है, जिसमें WWE के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली को मुख्य मेहमान के रूप में बुलाया गया है. ओपनिंग सेरेमनी मैच शुरू होने से एक घंटे पहले रखी गई है. लीग के मैचों की सभी टिकट District ऐप पर ऑनलाइन खरीदी जा सकती है. टिकट की कीमत केवल 50 रुपये रखी गई है. लीग के मैचों का आधिकारिक प्रसारण अधिकार जियो हॉट स्टार के पास है. मैच लाइव टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
महानआर्यमन सिंधिया ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमेन महानआर्यमन सिंधिया ने एमपीसीए, जीडीसीए, एमपीएल एवं एमपीएल के 10 टीमों के खिलाड़यों और सदस्यों को एमपीएल के आगाज की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा पिछले संस्करण से और बड़ा हमारा एमपीएल परिवार हो गया है. पिछले वर्ष से और बड़ी सफलता हम हासिल करेंगे. देश के सबसे बेहतरीन स्टेट लीग बनना हमारा उद्देश्य है. इस पर निरंतर कार्य करते रहेंगे. ग्वालियर और पूरे मध्य प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई. मैचों का पूरा आनंद लें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login