राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में जिस तरह से खुलासे हो रहे हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. मर्डर की प्लानिंग, फिर भागने की स्क्रिप्टिंग ऐसे लिखी गई, जैसे कोई पेशेवर क्रिमिनल ने इसे तैयार किया हो. कब, कहां, क्या करना है… ये सब पहले से तय था. कैसे भागना है, भागकर कहां जाना है… ये भी इसी प्लान का हिस्सा था. दरअसल, 23 मई से राजा के कत्ल की कहानी की शुरुआत होती है. 2 जून को उसकी डेडबॉडी मिलती है और 9 जून को हनीमून पर साथ गई पत्नी सोनम शिलांग से करीब 1200 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर जिले में मिलती है. सोनम वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर डरी-सहमी हुई हालत मिलती है, लेकिन उसका इस तरह से मिलना भी प्लान का एक हिस्सा था, जो उसने अपने आप को बेगुनाह साबित करने के लिए बनाया था.
हालांकि शिलांग पुलिस ने इस केस की तह तक जाने के लिए पूरी जान लगा दी थी. सूत्र बताते हैं कि सोनम के मिलने से पहले ही कॉल डिटेल्स के आधार पर शिलांग पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह को रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सोनम रविवार रात एक बजे गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में स्थित ढाबे पर पहुंची थी. फिर तीन बजे गाजीपुर पुलिस उसे अपने साथ ले गई. सोनम के मिलने के बाद दोनों की वीडियो कॉल से बात करवाई गई. सोनम से कहा गया कि तुम्हारे प्रेमी राज ने हमें सब बता दिया है. अब तुम बताओ. इसके बाद सोनम ने सारी सच्चाई सामने रख दी.
राज और सोनम का क्या था प्लान?
सोनम और राज का प्लान था कि राजा रघुवंशी के मर्डर केस में उनका कोई हाथ नहीं है. राज ने ही सोनम के साथ मिलकर लूट का झूठा प्लान तैयार किया. राज ने सोनम से कहा कि तुम पहले शिलांग से इंदौर आओगी. फिर यूपी के गाजीपुर जाओगी. वहां किसी भी व्यक्ति को बदहवास हालत में मिलोगी. तुम्हें देखकर उसको लगना चाहिए कि तुम्हारे साथ कोई बड़ी घटना हुई है. अगर कोई पूछे तो बता देना कि मेरे साथ लूट हुई है. लुटेरों ने पति को मार दिया है. मुझे यहां लाकर छोड़ दिया है. राज के प्लान के हिसाब से सोनम से ढाबे वाले साहिल यादव से ये सब बातें कहीं.
पहले प्रेमी राज फिर सोनम हुई गिरफ्तार
राज का प्लान था कि इस हालत में सोनम अपने परिवार के सामने आएगी और उसे सहानुभूति मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक, अपने पति राजा की हत्या के बाद सोनम शिलांग से इंदौर आई थी. यहां उसने अपने प्रेमी राज से संपर्क किया और जैसे ही मोबाइल ऑन हुआ, शिलांग पुलिस एक्टिव हो गई. कॉल डिटेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस राज कुशवाहा तक पहुंच गई. हालांकि तब तक सोनम गाजीपुर पहुंच चुकी थी. रात को 11 बजे पुलिस ने पहले उसके प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. फिर सोनम के पकड़े जाने के बाद दोनों का वीडियो कॉल पर आमना-सामना करवाया गया. शिलांग पुलिस में कहा कि राज ने सब बता दिया, अब तुम बताओ. इसके बाद सोनम ने सब कुछ उगल दिया.
सोनम की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था राज
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की इंदौर में प्लाईवुड की फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा काम करता था. चूंकि फैक्ट्री में सोनम का भी आना-जाना होता था. सोनम अक्सर अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने आती थी. इसी वजह से दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. कई बार फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी दोनों को साथ देखा, लेकिन जुबान को दबाए रखा. कहीं उनकी नौकरी खतरे में न पड़ जाए. फिर कुछ समय बाद सोनम की शादी तय हो गई और वो विदा होकर ससुराल चली गई, लेकिन सोनम के दिल में राज बसता था और इसी लिए उसने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला.
इस समय शिलांग पुलिस की दो टीमें इस केस पर काम कर रही हैं. एक टीम सोनम रघुवंशी के साथ है तो एक टीम उन चारों आरोपियों के साथ, जो इस समय इंदौर में हैं. राजा रघुवंशी की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस लेकर इंदौर के विभिन्न ठिकानों पर जांच कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर हत्या की योजना बनाई थी. चारों को पुलिस उस जगह पर लेकर पहुंची है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login