
ट्रंप मस्क को दी गई मारने की धमकी.
यमन में अलकायदा से जुड़ी AQAP (अल-कायदा इन द अरबियन पेनिनसुला) के नए सरगना साद बिन अतीफ़ अल-अवलाक़ी ने पहली बार एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है. इसमें उसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ-साथ कई और अमेरिकी नेताओं को खुलेआम धमकी दी है. ये वीडियो ऑनलाइन तेजी से फैल रहा है और इसे AQAP समर्थकों ने साझा किया है.
वीडियो करीब 30 मिनट का है और इसमें गाजा पट्टी में चल रहे इजराइल-हमास युद्ध के बहाने सीधे-सीधे अमेरिका और अरब देशों के नेताओं पर हमले की बात की गई है. अल-अवलाक़ी ने कहा है कि गाजा में जो कुछ हुआ और हो रहा है उसके बाद अब कोई रेड लाइन नहीं बची है. जवाबी कार्रवाई जायज है. इस वीडियो में ट्रंप, एलन मस्क, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की तस्वीरें दिखाई गईं. साथ ही मस्क की कंपनियों जैसे टेस्ला और स्पेसX के लोगो भी वीडियो में शामिल थे.
कौन है साद बिन अतीफ़ अल-अवलाक़ी?
ये वही शख्स है जिस पर अमेरिका पहले से ही 6 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर चुका है. उसने 2024 में मारे गए AQAP के पूर्व प्रमुख खालिद अल-बतर्फ़ी की जगह ली थी. अमेरिका का कहना है कि अल-अवलाक़ी पहले भी अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमलों की खुली अपील कर चुका है.
क्या AQAP फिर से ताक़त बटोर रहा है?
AQAP कभी अलकायदा की सबसे खतरनाक शाखा मानी जाती थी. हाल के सालों में ड्रोन हमलों और आंतरिक झगड़ों के चलते इसकी ताकत घटी है, लेकिन फिर भी इस ग्रुप के पास अभी भी 3,000 से 4,000 के बीच लड़ाके और समर्थक माने जाते हैं. ये लोग बैंक लूट, हथियारों की तस्करी, फिरौती और जाली नोट के ज़रिए पैसा बनाते हैं.
गाज़ा युद्ध से फायदा उठाना चाह रहा AQAP?
गाज़ा युद्ध ने कई चरमपंथी संगठनों को फिर से चर्चा में ला दिया है. ईरान समर्थित हूती विद्रोही पहले से इजराइल पर मिसाइल हमले कर रहे हैं और अब AQAP भी खुद को ‘मुस्लिमों का रक्षक’ बताकर वापसी की कोशिश कर रहा है. हूती पहले AQAP के दुश्मन माने जाते थे, लेकिन अब दोनों के बीच सीधा टकराव कम हुआ है. यमन मामलों के जानकार के मुताबिक,जैसे हूती खुद को इजराइल के खिलाफ लड़ाई में मुस्लिमों का नेता बना रहे हैं, वैसे ही अल-अवलाक़ी खुद को उनकी टक्कर में दिखाना चाहता है. ये वीडियो दुनिया को यह याद दिलाने के लिए काफी है कि ‘यमन अब भी मायने रखता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login