
एलन मस्क और ट्रंप.
अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अब लोकप्रियता की जंग सिर्फ नेताओं तक सीमित नहीं रही. टेक्नोलॉजी और सरकार में भूमिका निभाने वाले उद्योगपतियों की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसा ही एक नाम है एलन मस्क का, जो अब पार्टी के भीतर ट्रंप के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय शख्स बन चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने ट्रंप के कार्यकाल को लेकर एक तीखा बयान भी दिया है, जो दोनों के रिश्तों में खटास की नई परत जोड़ रहा है.
एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब सिर्फ नीति को लेकर मतभेद नहीं है, बल्कि यह एक निजी राजनीतिक टकराव बन चुका है. मस्क ने हाल ही में ट्रंप की एक विधेयक योजना की आलोचना की और उन रिपब्लिकन नेताओं को हटाने की बात कही, जिन्होंने इस बिल का समर्थन किया. इसके बाद मस्क ने X पर लिखा कि ट्रंप के पास सिर्फ 3.5 साल हैं, लेकिन मैं 40 साल तक रहूंगा. इसे ट्रंप और उनके समर्थकों के लिए सीधी चेतावनी माना जा रहा है.
अब भी टॉप-3 में मस्क
हालांकि Department of Government Efficiency (DOGE) को लेकर विवादों में घिरे रहने के बावजूद एलन मस्क की लोकप्रियता रिपब्लिकन पार्टी में बनी हुई है. एक रॉयटर्स/इप्सोस पोल के मुताबिक, 54% रिपब्लिकन ट्रंप को बेहद पसंद करते हैं, 50% वाइस प्रेसिडेंट जे.डी. वेंस को और 43% मस्क को. यह आंकड़ा उन्हें पार्टी में तीसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा बनाता है.
पार्टी से बाहर भी है असर
एक अलग सर्वे (Marquette University Law School) के अनुसार, मस्क को 22% लोगों ने ‘बहुत पसंद’ कहा, जो वेंस (22%) के बराबर और ट्रंप (25%) के करीब है. इसका मतलब ये कि मस्क की लोकप्रियता सिर्फ पार्टी सीमाओं तक नहीं, बल्कि आम जनता में भी बनी हुई है.
DOGE की कटौती के बावजूद समर्थन
हालांकि DOGE प्रोग्राम की लोकप्रियता में गिरावट आई है, लेकिन रिपब्लिकन वोटर्स अब भी मस्क के फैसलों का समर्थन करते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज पोल के मुताबिक, 63% रिपब्लिकन और 70% ट्रंप समर्थक DOGE द्वारा की गई सरकारी खर्चों की कटौती को सही मानते हैं.
क्विनीपियाक यूनिवर्सिटी के सर्वे में पाया गया कि 71% रिपब्लिकन मानते हैं कि मस्क के पास ट्रंप प्रशासन में सही मात्रा में ताकत है. लेकिन केवल 8% ही चाहते हैं कि उन्हें और ताकत मिले. यानी पार्टी मस्क को पसंद करती है, लेकिन बिना शर्त समर्थन नहीं देना चाहती.
क्या ट्रंप मस्क को निशाना बनाएंगे?
इस समय मस्क की लोकप्रियता ट्रंप (87%) और वेंस (80%) के बाद तीसरे स्थान पर है. लेकिन ट्रंप अपने विरोधियों को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाने के लिए जाने जाते हैं. यदि वह मस्क को सीधा टारगेट करते हैं, तो मुमकिन है कि मस्क की लोकप्रियता में गिरावट आए. आने वाले हफ्तों में यह टकराव और बड़ा रूप ले सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login