पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के 13 वन ग्राम राजस्व ग्राम में तब्दील होंगे. यह दस मांगों में से एक था, जिनको लेकर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम की अगुवाई में आदिवासी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. लगभग 60 घंटे तक चले भूख हड़ताल के बाद प्रशासन ने 10 में से 6 मांगों पर सहमति जताई, जिसके बाद एसडीएम ने जिला पंचायत सदस्यों की जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया.
यह भी पढ़ें : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अपडेट : नेशनल पार्क इलाके में भास्कर के बाद 2 और नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद

मैंनपुर में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम की बिगड़ती तबीयत देखकर आदिवासी विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर भगवान उईसे से मुलाकात कर मांगों पर विचार करने का आग्रह किया था.

बुधवार सुबह 8 बजे से जारी इस हड़ताल को खत्म करने एसडीएम पंकज डाहिरे ने शुक्रवार की रात 9 बजे मंच पर पहुंच 10 में से 6 मांगों पर बनी सहमति को सार्वजनिक किया, इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों और समर्थन में बैठे 10 अन्य लोगों ने भूख हड़ताल खत्म करने पर सहमत हुए.
अमलीपदर सुख तेल नदी में बारिश से पहले बनेगा रपटा
प्रमुख मांग में अमलीपदर सुख तेल नदी में आवाजाही की समस्या को बहाल करना था. इस नाले पर 7 करोड़ लागत से पिछले पांच सालों से पुल निर्माण किया जा रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण बरसात में आवाजाही की दिक्कत होती थी. एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन अपने किसी भी मद से इस बार यहां रपटा का निर्माण कराएगी. कलेक्टर भगवान यूईके ने इसकी मंजूरी दे दिया है. इसके साथ ही निर्माण दोबारा शुरू करने री टेंडरिंग की प्रकिया में गति लाने कहा गया है. साथ ही शुक्ला नाला में रपटा निर्माण होगा, अड़गडी और जरहिडीह पुल में जल्द निर्माण शुरू करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है.

मैनपुर अस्पताल में हुई तीन डॉक्टरों की पोस्टिंग
आदिवासियों की मैनपुर अस्पताल में डॉक्टर की कमी को दूर करने भी दूर मांग को पूरा करते हुए तीन नियमित डॉक्टर की पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं राजपड़ाव क्षेत्र में निर्माणाधीन नए स्कूल भवन और जर्जर स्कूलों का मरम्मत जून माह तक पूरा कराया जाएगा. ऐसा नहीं होने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की बात एसडीएम ने कही है.
13 वन ग्राम राजस्व ग्राम में होंगे तब्दील
मूलभूत समस्या ग्रस्त 40 गांवों में से कई गांवों का विकास सिर्फ इसलिए अवरुद्ध था, क्योंकि यह वन ग्राम की श्रेणी में आता था. कलक्टर के संदेश को सुनाते हुए मैनपुर एसडीएम पंकज डाहरे ने मंच पर बताया कि 13 वन ग्राम को 2 अक्टूबर को राजस्व ग्राम घोषित करने की तैयारी की जा रही है. राजस्व ग्राम बनते ही उन्हें शासकीय योजनाओं से जोड़ उनका जल्द विकास किया जाएगा.
खत्म नहीं हुआ प्रदर्शन – नेताम
जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने चर्चा में कहा कि प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया है, स्थगित है. जिन 6 मांगों पर प्रशाशन ने सहमति का ऐलान किया है, उनमें से एक भी कार्य नहीं होते दिखा तो दोबारा प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. वहीं गरियाबंद एसडीएम पंकज डाहरे,ने बताया कि 10 में से 6 मांगों पर सहमति बनी है. जिला प्रशासन प्राथमिकता में रख कर इन कार्यों को करा रही है. भूख हड़ताल खत्म करा दिया गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login