
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं.
पूरे वर्ष में 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं, जो भगवान श्रीहरि को समर्पित रहती हैं. हर 15 दिन में दोनों पक्षों की ग्यारहवीं तिथि को ग्यारस या फिर एकादशी कहा जाता है. हिंदी पंचांग के मुताबिक, हर साल ज्येष्ठ महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी को सबसे कठिन और सबसे ज्यादा पुण्यदायी माना जाता है, क्योंकि इस दिन निर्जला रहकर उपवास किया जाता है. इस एकादशी को लोग भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं, क्योंकि पौराणिक कथाएं कहती हैं कि पांडवों में एक भीम (जिन्हें उनके बल के लिए जाना जाता था) ने यह व्रत किया था. इस बार एकादशी 6 और 7 जून को मनाई जा रही है. इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को कुछ कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं या फिर इन विशेज को आप स्टेटस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
निर्जला एकादशी का व्रत सुख-समृद्धि देने वाला तो माना ही गया है, इसी के साथ ये व्रत संयम का भी माना जाता है, क्योंकि ज्येष्ठ महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है और इस दौरान निर्जल यानी बिना पानी के तकरीबन 12 घंटे से ज्यादा का उपवास करना काफी कठिन होता है. फिलहाल देख लेते हैं इस पावन पर्व पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को किन कोट्स से शुभ निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
- निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर यही है कामना, आपको और आपके परिवार को मिले सुख-संपन्नता।।
- निर्जला एकादशी के व्रत से कट जाएं सारे कष्ट, भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।।
- निर्जला एकादशी का ये पावन व्रत है चमत्कारी , आपके जीवन में लाए सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली।।
- एकादशी के पावन दिन पर यही है कामना, श्रीहरि-मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे।।
- हर दिन खुशियों भरा रहे, अन्न, धन, जल से आप संपन्न रहें, इसी के साथ पावन पर्व निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
- भक्ति ,धर्म और संयम का पावन पर्व है निर्जला एकादशी, ये पवित्र दिन आपके जीवन में भी लाए उजाला।।
- निर्जला एकादशी व्रत दे आपको संयम की शक्ति, मिले हजार एकादशियों के बराबर भक्ति, इस पवित्र दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
- निर्जला एकादशी व्रता का पुण्य आपके जीवन में लाए सकारात्मकता और ऊर्जा, सुख-समृद्धि में होती रहे बढ़ोत्तरी, यही कामना है श्रीहरि विष्णु से…।।
- निर्जला एकादशी पर मिले विष्णु जी संग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, आपके जीवन में आए नई आशाएं और प्रेरणा, सुखी रहे घर संसार।।
- व्रत, संयम और भक्ति से भरा यह दिन आपके सभी कष्ट दूर कर दे. हर दिन हो खुशियों भरा और मंगलमय।। शुभ निर्जला एकादशी…
- शुभ निर्जला एकादशी पर यही है कामना, भगवान विष्णु का आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे, मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ रहे ।।
- एकादशी के व्रत से मिले ऐसा पुण्य फल, हमेशा बनी रहे ईश्वर की कृपा, आपके जीवन में शांति और आनंद हो जाए दिन दूना और रात चौगुना।।
- प्रभु श्रीहरि विष्णु-लक्ष्मी जी की आराधना से आपके परिवार में खुशियां, धन, समृद्धि बरसें, सारे कष्ट हो जाएं दूर. शुभ निर्जला एकादशी।।
- निर्जला एकादशी का ये पावन व्रत आपकी जिंदगी को नवीन ऊर्जा से भर दे, हर दिन आप पाएं तरक्की..जीवन प्रभु की कृपा से खुशियों से भर जाए…शुभ एकादशी।।
- समस्त पापों का नाश करने वाली, जिंदगी में नई ऊर्जा, खुशियां और सम्पन्नता भरने वाली निर्जला एकादशी आपके जीवन को भी सुखमय कर दे।।
- निर्जला एकादशी का ऐसा प्रताप हो, आपके जीवन में हर दिन एक नई शुरुआत हो, समृद्धि के साथ घर में संतुष्टता का वास हो।।
- निर्जला एकादशी का यह पावन पर्व आपके जीवन को धन, वैभल से परिपूर्ण करे, धैर्य और धर्म भी साथ चलें।।
- मां लक्ष्मी की कृपा बरसे, हर दिन आप संपन्न होते रहें, भगवान विष्णु की भक्ति से जीवन में उजियारा आए।। शुभ निर्जला एकादशी
- शुभ निर्जला एकादशी के पावन मौके पर यही कामना है मन में हमारे…हर दिल में भक्ति, धैर्य, संतुष्टता का वास हो, हर घर में रहे खुशहाली।।
- निर्जला एकादशी का ये शुभ व्रत परिवार सुख-समृद्धि की बरसात करे. घर-आंगन में बरसती रहें खुशियां हम यही कामना ईश्वर से करें।।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login