BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार में आज गुरुवार 5 जून 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो अच्छी खबर डांट इन (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कल बिहार आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. सबसे पहले वह राजगीर पहुंचेंगे, जहां एक संविधान सुरक्षा सम्मेलन को वह संबोधित करेंगे. उसके बाद वह सीधे दशरथ मांझी के गांव पहुंचेंगे, जहां उनके प्रतिमा पर वह माल्यार्पण करेंगे. पढ़े पूरी खबर…

योगी के अंदाज में गरजे सीएम नीतीश
बिहार सरकार भी अब अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लेती है. इसका ताजा उदाहरण आज मुजफ्फरपुर की तुर्की थाना क्षेत्र में देखने को मिला. मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना अंतर्गत कफेन में रेप केस के आरोपी के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और बुलडोजर से उसके घर को तोड़ा ही जा रहा था कि आनन-फानन में आरोपी कोर्ट में जाकर सरेंडर किया है. पढ़े पूरी खबर…
बार बालाओं संग ठुमका लगाते 7 नशेड़ी गिरफ्तार
नालंदा जिले के बिहार थाना पुलिस ने देर रात सीढ़ी गली स्थित एक मकान में छापेमारी कर जन्मदिन पार्टी में बार बालाओं संग नशे में झूम रहे 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तेज डीजे और हंगामे की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देख मौके पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बार बालाएं पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गईं. पढ़े पूरी खबर…
बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की लिस्ट जारी कर दी है. पढ़े पूरी खबर…
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर बोला हमला
तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बदले? तेजस्वी यादव क्या थे? क्या उन्होंने किया? क्या वह बेचारा कुछ नहीं था? अपने डिपार्टमेंट में तो लालू जी का परिवार सिर्फ घोटाला किया. इससे ज्यादा कुछ नहीं किया. पढ़े पूरी खबर…
बांका में हुआ दर्दनाक हादसा
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मेला देखने जा रहे 4 बच्चे नदी पार करते समय डूब गए. घटना में 2 बच्चियों- निशा कुमारी (12) और राखी कुमारी (10) की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़े पूरी खबर…
50 वर्षीय महिला पर चढ़ा इश्क का खुमार
इश्क में एक अधेड़ महिला ने सारे नाते रिश्तेदारों के मान-सम्मान को तार-तार कर दिया है. ये अपने से 15 वर्ष छोटे शख्स के साथ घर से भाग निकली है. मामला थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक का है. वंदना देवी (50) इसी चौक पर चाय नाश्ते की दुकान अपने पति के साथ मिलकर चलाती थी. इसी क्रम में इंडेन गैस गोदाम एजेंसी के एक कर्मी से इनकी आंखें चार हुई. पढ़े पूरी खबर…
दूल्हा कर रहा था अजीबो गरीब हरकत
कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाता है, इंसान चाहे लाख जतन कर ले, जोड़ी वही बनेगी जो भगवान चाहेंगे. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दूल्हा बरात लेकर पहुंचता है. मंडप में शादी की सभी रस्म पूरी होती है. भगवान को साक्षी मानकर दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है, इसके बावजूद बरात बैरंग लौट जाती है. मंडप पर जोड़ी टूट भी जाती है. यह मामला करपी प्रखंड का है, जहां के एक गांव में वंशी प्रखंड के एक गांव से बरात आई थी. पढ़े पूरी खबर…
20 जून को फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) एक बार फिर 20 जून को बिहार के दौरे पर आएंगे. यह पीएम मोदी का 6 माह में 5 दौरा होगा. इस दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने पीएम मोदी 20 जून को बिहार आ रहे हैं और सिवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पढ़े पूरी खबर…
पटना में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 34
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। बुधवार को शहर में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है। पढ़े पूरी खबर…
ये भी पढ़ें- Bihar News: कल बिहार आएंगे राहुल गांधी, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जाएंगे गांव
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login