
8500 करोड़ की नेटवर्थ वाले Mr Beast को क्यों पड़ गई पैसों की जरुरत?
दुनिया के सबसे अमीर और चर्चित YouTuber MrBeast यानी जिमी डोनाल्डसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं—लेकिन इस बार वजह उनके किसी धमाकेदार वीडियो या रिकॉर्ड तोड़ इनकम की नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ और पैसों की तंगी है. जी हां, यह सुनकर जितना हैरान आप हुए, उतने ही हैरान उनके करोड़ों फैंस भी हैं.
अरबों की नेटवर्थ के मालिक MrBeast ने खुद खुलासा किया है कि वे अपनी मां से उधार लेने वाले हैं और ये मज़ाक नहीं, बल्कि उन्होंने खुद इसे सोशल मीडिया पर पूरी गंभीरता से लिखा है. आइए जानते हैं आखिर 8500 करोड़ की नेटवर्थ वाले Mr Beast को पैसों की क्या जरुरत पड़ गई?
शादी के लिए मां से लेंगे पैसे
MrBeast ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे अपनी अधिकतर कमाई को अपने कंटेंट में दोबारा निवेश कर देते हैं. उन्होंने कहा, मेरे पास व्यक्तिगत रूप से बहुत कम पैसा है, क्योंकि मैं सब कुछ रीइंवेस्ट करता हूं. इस साल हम अपने कंटेंट पर लगभग 30 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) खर्च करेंगे. विडंबना यह है कि मैं अपनी शादी के लिए अपनी मां से पैसे उधार ले रहा हूं. लेकिन हां, कागजों पर मेरे बिजनेस बहुत मूल्यवान हैं.
I personally have very little money because I reinvest everything (I think this year well spend around a quarter of a billion on content). Ironically im actually borrowing $ from my mom to pay for my upcoming wedding lol
But sure, on paper the businesses I own are worth a lot.
— MrBeast (@MrBeast) June 2, 2025
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंसी, हैरानी और तारीफों की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, एक साम्राज्य खड़ा किया, कंटेंट पर करोड़ों खर्च किए और फिर भी शादी के लिए मां से उधार लिया… लीजेंड! दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, जो पैसे मां से उधार ले रहे हो, शायद वही तुमने उन्हें कभी दिए होंगे.
MrBeast की लव स्टोरी
MrBeast जल्द ही अपनी मंगेतर थिया बोयसेन (Thea Booysen) से शादी करने जा रहे हैं. थिया एक दक्षिण अफ्रीकी कंटेंट क्रिएटर हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2022 में हुई थी और MrBeast ने दिसंबर 2024 में उन्हें क्रिसमस पर प्रपोज किया.
अरबपति लेकिन अनोखे अंदाज़ में
Celebrity Net Worth के मुताबिक, MrBeast की कुल संपत्ति अब 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये हो चुकी है. खास बात ये है कि वे 30 साल से कम उम्र के एकमात्र ऐसे अरबपति हैं जिन्हें यह संपत्ति विरासत में नहीं मिली. 27 वर्षीय MrBeast आज दुनिया के 8वें सबसे युवा अरबपति हैं.
ऐसे करते हैं कमाई
फोर्ब्स और सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन काम करके बहुत ज्यादा दौलत बनाई है. वह यूट्यूब से कमाई के अलावा ब्रैंड के साथ भी काम करते हैं, जिससे उन्हें डायरेक्ट रेवेन्यू आता है. रिपोर्ट के अनुसार, जून 2023 से जून 2024 तक उन्होंने लगभग 85 मिलियन डॉलर यानी करीब 372 करोड़ रुपये कमाए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login