गाजा में महीनों चले मानवीय सहायता प्रतिबंध के बाद अब थोड़ी रसद पहुंचनी शुरू हुई है. लेकिन इस रसद को संयुक्त राष्ट्र की UNWRA नहीं बल्कि गाजा मानवीय फाउंडेशन (GHF) बांट रही है, जो अमेरिका और इजराइल द्वारा समर्थित है. GHF की ओर से बांटी जा रही रसद के दौरान भगदड़, गोलीबारी और छीना झपटी आम है. इसके कार्यकर्ता ठीक से गाजावासियों को खाना नहीं बांट पा रहे हैं और इजराइली सैनिक खाने के लिए कतारों में खड़े लोगों पर गोलियां चला रहे हैं.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइली सेना ने राफा में सहायता वितरण स्थल के निकट एक बार गोलीबारी कर कम से कम 27 फिलिस्तीनियों को मौत हो गई और 90 लोग घायल हो गए हैं. ये सब दक्षिणी गाजा में गाजा मानवीय फाउंडेशन के सहायता केंद्र के पास फ्लैग राउंडअबाउट पर हुआ है.
तीसरी बार चली गोलियां
ये पहली बार नहीं है, जब रोटी लेने के लिए आए भूखे फिलिस्तीनियों पर इजराइली सेना ने गोली चलाई हो. यह राफा हब के आसपास पिछले कुछ दिनों में हुई तीसरी ऐसी घटना है. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि 27 मई को जब से अमेरिका और इजराइल समर्थित GHF ने इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया है, तब से 100 से ज्यादा मदद चाहने वाले मारे गए हैं. हिंसा, लूटपाट और अराजकता की खबरें आम हैं.
🚨BREAKING : Thousands of starved Gazans stormed the dystopian Israeli-American aid complex in west Rafah after being forced to stand in endless queues under the scorching sun inside a fenced camp, subjected to biometric surveillance.
The US-Israeli backed Gaza Humanitarian pic.twitter.com/DaYbaOblxb
— Gaza Notifications (@gazanotice) May 27, 2025
इजराइली सेना ने कहा कि उसने गोलियां चलाईं क्योंकि ‘कई संदिग्ध’ निर्धारित मार्ग से भटक गए थे, जिस पर भीड़ GHF वितरण परिसर की ओर जा रही थी. सेना ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि ‘संदिग्ध’ घटनास्थल से लगभग 500 मीटर (550 गज) दूर थे, उन्होंने कहा कि वह हताहतों की रिपोर्ट की जांच कर रही है.
सहायता देने के लिए बुलाकर मार रही इजराइली सेना
गाजा के सरकारी मीडिया ऑफिस ने इजराइल पर ‘एक भयावह, जानबूझकर दोहराए गए अपराध’ का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भूख से मर रहे फिलिस्तीनियों को GHF केंद्रों की ओर आकर्षित कर रहा है – जो संयुक्त राष्ट्र और अन्य सहायता एजेंसियों से अधिकांश सहायता वितरण को अपने नियंत्रण में लेने के लिए 11 हफ्ते की पूर्ण इजराइली नाकाबंदी के बाद खोले गए थे और फिर गोलीबारी कर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login