राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान मोतीराम जाट को गिरफ्तार किया था. जाट पिछले 2 सालों से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (जिन्होंने खुद को पत्रकार बताया) को महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा था. इस जानकारी को लेकर एक फिक्स अमाउंट तय किया गया था.
NIA ने अपनी जांच में पाया कि मोतीराम 2023 से ही पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी खुफिया डिटेल शेयर कर रहा था. इसके बदले उसे अलग-अलग तरीकों से पैसे भी मिल रहे थे. खास जानकारी के लिए 12000 रुपये तक दिए जा रहे थे.
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है. शकूर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रख रही थी.
जांच में सामने आया है कि आरोपी के पाकिस्तान के दूतावास में काम करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर से नजदीकी संपर्क थे. दानिश की मदद से कई बार शकूर पाक का वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है. पाक प्रवास के दौरान ISI एजेंटों से भी संपर्क किया था. साथ ही वो अहम सूचनाएं वाट्सएप के जरिए उपलब्ध करवा रहा था.
इसके साथ ही पंजाब से एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के तरनतारन इलाके से पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस ने गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है.
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला के कहने पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य मूवमेंट और सैन्य ठिकानों की अहम जानकारियां आरोपी गगन ने पाकिस्तान को भेजी.
इसी के साथ आरोपी के फोन को भी खंगाला गया. गगन के फोन से भी अहम सबूत मिले हैं. उसके मोबाइल से ISI के 20 पाकिस्तान इंटेलीजेंस अधिकारियों के संपर्क में होने के सबूत हासिल हुए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login