2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के भागने के तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कुछ ही दिनों में कब्जा कर लिया था. वहां तब से तालिबान की सरकार है और देश में सख्त शरिया कानून लागू है. अब एक और मुस्लिम देश से अमेरिकी सेना भागने की तैयारी कर रही है, लेकिन यहां का विद्रोही गुट और भी खतरनाक है. अब इसने अमेरिकी सेना को जल्द से जल्द इराक से भागने की चेतावनी दी है.
इराक में कताइब हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी अबू अली अल-अस्करी ने सोमवार शाम को एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि समूह इराकी क्षेत्र से अमेरिकी बलों की वापसी पर बारीकी से नजर रख रहा है और संयुक्त ऑपरेशन कमांड, ऐन अल-असद एयरबेस और कैंप विक्टोरिया सहित सभी सैन्य स्थलों से पूरी तरह से हटने की उम्मीद करता है. साथ कहा ऐसा न होने पर परिणाम बुरे होंगे.
अल-अस्करी ने दी धमकी
अल-अस्करी ने अपने बयान में कहा, “हम बारीकी से देख रहे हैं और अमेरिकी कब्जे वाली सेनाओं के पूरी तरह से चले जाने का इंतजार कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि समूह का धैर्य असीमित नहीं है. उन्होंने सभी गुटों और अधिकारियों से सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया, ताकि वापसी की समय सीमा और दायरे के बारे में ‘अमेरिकी टालमटोल की रणनीति’ को खत्म किया जा सके.
अल-अस्करी ने चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने में विफल रहता है, तो कताइब हिजबुल्लाह बड़े हमले करने के लिए तैयार है, जिससे अमेरिकी सैनिकों को आग के नीचे जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
अमेरिका सेना को कब तक छोड़ना है इराकय़
इराक में बड़े विरोध और संसद में पेश हुए एक प्रस्ताव के बाद अमेरिका और इराकी सरकार में सहमति बनी थी कि इराक से अमेरिका सेना सितंबर 2025 से वापसी शुरू कर देगी. अमेरिकी सेना 2003 में इराक में घुसी थी और इस समय वह ISIS के आतंकवाद से निपटने के लिए खुद की मौजूदगी जरूरी बताती है. जबकि इराक के कई संगठनों का कहना है कि इराकी सरकार अमेरिकी सेना की वापसी कराए और आतंकवाद से लड़ने के लिए देश की सेना को ही मजबूत किया जाए.
अफगानिस्तान जैसा डर क्यों बना?
इराक के पास भी कोई मजबूत सेना नहीं है. वहीं इराक में कई मिलिशिया ग्रुप हैं, जिनमें कताइब हिजबुल्लाह एक खतरनाक और बड़ा विद्रोह समूह है और इसको ईरान का पूरा समर्थन हासिल है. ऐसे में कई जानकार माने हैं अमेरिका की वापसी के बाद कई शिया गुट इराक पर अपने कब्जे के लिए आगे आ सकते हैं. हालांकि इनमें से किसी संगठन ने ऐसी मंशा नहीं जताई है, लेकिन यह सभी इस्लामी राज के हामी हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login