
Mg Windsor EvImage Credit source: MG Motors
ऑटो कंपनियों के सेल्स डेटा से पता चलता है कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेजी से डिमांड बढ़ रही है. एमजी मोटर के पोर्टफोलियो में एक ऐसी शानदार गाड़ी है जिसे क्लास का टॉपर कहा जा सकता है. जब से Windsor EV ग्राहकों के लिए लॉन्च हुई है तब से ये गाड़ी कंपनी की ईवी सेल्स को बूस्ट कर रही है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये गाड़ी कंपनी के लिए काफी लकी साबित हुई.
पिछले महीने एमजी मोटर ने कुल 6 हजार 304 गाड़ियों की बिक्री की है, साल दर साल के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी की बिक्री में 39.78 फीसदी का इजाफा हुआ है. विंडसर ईवी के लॉन्च के बाद से कंपनी की सेल्स को ‘उड़ान’ मिली है.
एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का क्रेज इतना ज्यादा है कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए हाल ही में प्रो वेरिएंट को लॉन्च किया है जिसे Essence Pro और Exclusive Pro नाम से उतारा गया है. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है.
MG Windsor EV Price in India
एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, लेकिन इस कीमत में ये गाड़ी आपको BaaS प्रोग्राम के साथ मिलेगी. अगर आप BaaS प्रोग्राम के साथ इस कार को खरीदते हैं तो आपको प्रति किलोमीटर के हिसाब से 3.9 रुपए का चार्ज देना होगा.
मुकाबला
एमजी मोटर की इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार की टक्कर टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी से होती है. टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत 12 लाख 49 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को नेक्सॉन ईवी के साथ फुल चार्ज पर 489 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login