• Thu. Jul 3rd, 2025

‘महत्वपूर्ण यह नहीं- जेट विमान गिरे, जरूरी यह- क्यों गिरे, हमने क्या सीखा’; 6 लड़ाकू विमान गिराए जाने के पाकिस्तानी दावे पर DS जनरल चौहान का जवाब

ByCreator

May 31, 2025    15088 views     Online Now 441

CDS Anil Chauhan: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के 6 फाइटर जेट गिराए हैं। जबकि खुद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी दावा कर चुके हैं कि भारत के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए हैं। इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने सिंगापुर में ब्लूमबर्ग को दिए जवाब में पहली बार कबूल किया है कि हां पाकिस्तान के साथ हुई झड़प में फाइटर गिरे हैं।

कैंसर से हार गया भारत का ‘Tiger Man’, 73 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा ; शोक व्यक्त करते हुए जयराम रमेश बोले – ‘बहुत बड़ा नुकसान हुआ..’

CDS से सवाल – ‘क्या पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारतीय जेट गिराए?’

ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर ने ऑपरेशन सिंदूर कोलेकर सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारतीय जेट गिराए? इसका सीधा जवाब न देकर CDS चौहान बोले – असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा।

CDS ने कहा,’हमने अपनी गलती पहचानी, उसे सुधारा और दो दिन के अंदर फिर से सभी विमान उड़ाए और लंबी दूरी पर सटीक निशाने लगाए।’ CDS ने पाकिस्तान के इस दावे को गलत बताया कि उसने छह भारतीय लड़ाकू विमान गिराए। हालांकि जनरल चौहान ने यह नहीं बताया कि भारत ने कितने विमान गंवाए। CDS चौहान यह भी साफ किया कि इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत नहीं आई, जो कि एक राहत की बात है। बता दें कि, यह पहली बार है जब भारत की तरफ से किसी टॉप अफसर ने पाकिस्तान के साथ जंग में अपने लड़ाकू विमानों के नुकसान को सार्वजनिक रूप से कबूल किया है।

See also  Aaj Ka Panchang: आज 09 सितंबर 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

गौरतलब है कि, इससे पहले 12 मई को एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती से पूछा गया था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल पाकिस्तान में क्रैश हुआ या मार गिराया गया?

इस पर एयर मार्शल भारती ने कहा था- इस वक्त मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा क्योंकि हम अभी भी युद्ध की हालत में हैं। अगर मैं इस पर कुछ कहूंगा तो इसका उल्टा असर होगा। हम उन्हें (पाकिस्तान को) इस वक्त कोई फायदा नहीं देना चाहते हैं। बस इतना कहूंगा कि जो मकसद हमने तय किया उसे हासिल किया और हमारे सभी पायलट सुरक्षित वापस आए।

दिल्ली के मद्रासी कैंप में कल बुलडोजर कार्रवाई तय, एक दिन पहले 300 परिवारों में से सिर्फ 189 को फ्लैट आवंटित ; लोग बोले- ‘यहीं मर जाएंगे…’

परमाणु युद्ध पर क्या बोले?

जनरल चौहान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध को टालने में मदद की थी। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा मानना थोड़ा ज्यादा खिंचा हुआ है। उन्होंने कहा,’मेरी पर्सनल राय है कि पारंपरिक युद्ध और परमाणु हथियारों के बीच काफी अंतर और गुंजाइश होती है।’ उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के चैनल हमेशा खुले थे ताकि हालात काबू में रहें। इसके अलावा पाकिस्तान के एक और दावे को सीडीएस ने खारिज किया करते हुए कहा कि चीन ने पाकिस्तान इस संघर्ष में एयर डिफेंस और सैटेलाइट की मदद दी थी। अनिल चौहान ने कहा कि दावे को खारिज करते हुए कहा कि ये हथियार ज्यादा कारगर नहीं रहे।

See also  Madhya Pradesh League 2025: जबलपुर ने थमाई रीवा को सीजन की पहली हार, पंकज की गेंदबाजी ने किया कमाल

भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी का केरल के लोगों ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

CDS चौहान बोले- ‘पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते का दौर खत्म’

इससे पहले CDS जनरल अनिल चौहान सिंगापुर में हुए शांगरी-ला डायलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर कहा कि अब भारत बिना किसी रणनीति के कोई काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध कायम रखने का दौर खत्म हो चुका है।

CDS चौहान ने याद दिलाया कि कैसे PM मोदी ने अपने पहले शपथ ग्रहण में पाकिस्तान के तत्कालीन PM नवाज शरीफ को न्योता भेजा था। उन्होंने कहा कि ताली बजाने के लिए दोनों हाथ चाहिए होते हैं, लेकिन अगर बदले में सिर्फ दुश्मनी ही मिले तो दूरी बनाए रखना एक समझदारी भरा फैसला है।

‘पाकिस्तान ने 600 से ज्यादा ड्रोन दागे थे, सब हो गए फुस्स’

बीएसएफ गुजरात के आईजी अभिषेक पाठक ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गुजरात में पाकिस्तान ने 600 से ज्यादा ड्रोन दागे, लेकिन हमारी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने सबको नष्ट कर दिया। पाकिस्तान के सारे ड्रोन फुस्स हो गए। आईजी अभिषेक पाठक ने कहा, “… 8 मई के बाद पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया था, लेकिन हमारी सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। गुजरात सीमा पर पाकिस्तान द्वारा 600 से अधिक ड्रोन भेजे गए लेकिन किसी भी सुरक्षाकर्मी या नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।”

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  Arvind kumar passes away : Lapataganj के 'चौरसिया' ने दुनिया को कहा अलविदा

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL