
कौन हैं लीना तिवारी जिन्होंने मुंबई में खरीदा सबसे महंगा अपार्टमेंट?
मुंबई के लग्ज़री रियल एस्टेट मार्केट में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना है. फार्मा कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी ने वर्ली सी फेसिंग इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 639 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह भारत में अब तक का सबसे महंगा रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी सौदा है. नमन जाना नाम की यह बिल्डिंग 40 मंजिला है और समुद्र के किनारे है. यह प्रॉपर्टी 22,572 वर्गफुट में फैली है और इसकी लोकेशन वर्ली के प्रीमियम रियल एस्टेट मार्केट में है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन हैं लेना तिवारी जिन्होंने मुंबई में सबसे महंगा फ्लैट ख़रीदा है?
सबसे महंगा घर
लीना गांधी तिवारी ने इस प्रॉपर्टी की 32वीं से 35वीं मंजिल तक की दो अल्ट्रा-लक्ज़री यूनिट्स को 2.83 लाख रुपये प्रति वर्गफुट की दर से खरीदा है. रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते हुआ है और उन्होंने स्टांप ड्यूटी और जीएसटी में ही करीब 63.9 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. वर्ली अब देश में प्रीमियम हाउसिंग का प्रमुख केंद्र बन गया है और इस डील से उसके लग्ज़री रियल एस्टेट मार्केट की ताकत साबित होती है.
कौन हैं लीना तिवारी?
लीना गांधी तिवारी, यूएसवी लिमिटेड के फाउंडर विट्ठल गांधी की पोती हैं. यह कंपनी साल 1961 में रेवलॉन के साथ मिलकर शुरू की गई थी. फोर्ब्स के मुताबिक, 29 मई 2025 तक उनकी रियल-टाइम नेटवर्थ 3.9 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया की 964वीं सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति नायका की फाल्गुनी नायर और बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ से भी अधिक है.
दवा कंपनी की मालकिन
यूएसवी एक प्रमुख दवा कंपनी है जो डायबिटीज, हृदय रोग, बायोसिमिलर इंजेक्शन और एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट्स बनाती है. कंपनी का रेवेन्यू लगभग 511 मिलियन डॉलर है. लीना के पति प्रशांत तिवारी, जो आईआईटी और कॉर्नेल से पढ़े हैं, कंपनी के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं. 2019 में उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए 34 करोड़ रुपये दान किए थे.
वर्ली की लोकप्रियता की वजह है इसकी शानदार लोकेशनयह बांद्रा, नरीमन पॉइंट से नजदीक है और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे सी लिंक एक्सटेंशन से जुड़ा है. हाल ही में बैंकर उदय कोटक ने भी वर्ली सी फेस पर 400 करोड़ रुपये में एक इमारत खरीदी है. वर्ली अब भारत के सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों की पहली पसंद बन चुका है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login