कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन पनामा सिटी में आतंकवाद के खिलाफ भारत रुख स्पष्ट किया साथ ही पाकिस्तान को बेनकाब किया. बुधवार को डेलिगेशन पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज अचा से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की तस्वीरें दिखाईं.
मुलाकात के बाद पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज आचा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने देश का समर्थन देने की बात कही और कहा ‘हम आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. आतंकवाद के मामले में हम भारत के साथ खड़े हैं. हम किसी भी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम एक लोकतांत्रिक देश हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जो सिद्धांतों को महत्व देता है, और हम किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.
‘आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ’
इसके अलावा कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि विदेश मंत्री आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पनामा के साथ भारत के सहयोग से जुड़े कई विषयों पर भी चर्चा हुई, खास तौर पर प्रौद्योगिकी, शिक्षा और फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में बातचीत हुई.
#WATCH | “I am looking forward to visiting India soon. We will also try to make an agenda for our President to visit India. We have a promise from my good friend Mr. Tharoor that Prime Minister Modi will come to Panama soon,” says Panamanian Foreign Minister Javier Martínez Acha pic.twitter.com/cFdD5ddSbB
— ANI (@ANI) May 28, 2025
कई अहम मुद्दों पर हुई बात
थरूर ने कहा ‘मंत्री ने आतंकवाद पर हमारे संदेश को बहुत ही खुले दिल से स्वीकार किया. इसके अलावा उन्होंने भविष्य में भारत-पनामा के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए कई अवसरों को उठाया, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फार्मास्यूटिकल्स और भविष्य के सहयोग के कई क्षेत्रों में, जो हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के लिए मंत्री और उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है’. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सफल बैठक रही.
‘भारत आने के लिए उत्सुक हूं…’
इसके अलावा विदेश मंत्री आचा ने जल्द ही भारत आने को लेकर उत्साह व्यक्त किया. आचा ने कहा ‘मैं जल्द ही भारत आने के लिए उत्सुक हूं. हम अपने राष्ट्रपति के भारत आने का एजेंडा बनाने की भी कोशिश करेंगे. हमारे अच्छे दोस्त थरूर ने हमें वादा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही पनामा आएंगे’. इसके जवाब में थरूर ने कहा ‘हम उन्हें (पीएम मोदी) मनाने की कोशिश करेंगे’.
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल
इससे पहले बुधवार को शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पनामा विश्वविद्यालय पहुंचा था जहां पीस प्लाजा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी. इस दौरान शशि थरूर ने कहा था कि ‘हमारे लिए आज यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम उस विश्वविद्यालय में आएं जो पनामा के युवाओं के दिमाग को आकार देता है क्योंकि हम चाहते हैं कि वो न केवल महात्मा गांधी के आदर्शों और सेवा के प्रति सम्मान के साथ बड़े हों, बल्कि उनके द्वारा न केवल शांति के लिए बल्कि हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए वीरतापूर्ण संघर्ष के प्रति भी सम्मान के साथ बड़े हों.
प्रतिनिधिमंडल ने पीस प्लाजा में लगाया पौधा
थरूर के नेतृत्व में ग्रुप 5 के प्रतिनिधिमंडल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पनामा विश्वविद्यालय के पीस प्लाजा में एक पौधा भी लगाया. प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बालयागी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर कलिता (सभी भाजपा से), मल्लिकार्जुन देवड़ा (शिवसेना), अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू और शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा शामिल हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login