• Sat. Jul 5th, 2025

कभी चाय तक के नहीं थे पैसे, लोग उड़ाते थे सपनों का मजाक, अब इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की वीडियो देखते हैं करोड़ों लोग

ByCreator

May 27, 2025    15087 views     Online Now 178
कभी चाय तक के नहीं थे पैसे, लोग उड़ाते थे सपनों का मजाक, अब इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की वीडियो देखते हैं करोड़ों लोग

ऋषभ शुक्ला

फरीदाबाद की उस एक गली में रहने वाले शुक्ला जी को कभी ये अंदाजा नहीं था कि जिस बेटे के अधूरे सपने पर पूरा मोहल्ला आज हंस रहा है, उनका बेटा उन सपनों के लिए खुद में कितनी लड़ाइयां लड़ रहा होगा. अधूरे सपने, बड़े ख्वाब और साथ में घर की जिम्मेदारी… जब ऐसे वक्त हाथ में एक कप चाय के पैसे भी न हो, तो पता चलता है कि आखिर जो सपने देखने में हसीन लगते हैं, उन्हें पूरा करते वक्त उतनी ही मेहनत लगती है. सोशल मीडिया पर पहचान बनाना सभी को आसान लगता है, लेकिन उस कामयाबी के पीछे की मेहनत बहुत सारे लोगों को नजर नहीं आती है.

12वीं के बाद से ही पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग के लिए मन बना लिया, लेकिन फिर वो ‘समाज के लोग क्या कहेंगे’ वाली बात. इस प्रेशर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर ली, सोचा कि कम से कम पढ़ाई के साथ ही साथ थिएटर तो करने को मिलेगा ही लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. भूख से सिकुड़ता शरीर, पसीने में लथपथ कपड़े और पैसे बचाने के लिए वो पैदल चलना, लेकिन इन सारी मेहनत के बाद से सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के तौर पर ऋषभ शुक्ला आज एक बड़ी पहचान बनकर उभरे हैं. वो पहचान जिसे ऑनलाइन शायद कुछ ही लोग हो जो नापसंद कर पाए. ऋषभ ने शुरू से ही एक्टर बनने का ख्वाब देखा था.

थिएटर के लिए कॉलेज में एडमिशन

12वीं के बाद ऋषभ ने फरीदाबाद के ही इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिया. उन्होंने कई एक्टर्स के बारे में सुना था कि उन्होंने पढ़ाई के साथ थिएटर भी किया है, वो भी ऐसा ही करना चाहते थे. हालांकि, ऋषभ के साथ उल्टा हुआ क्योंकि उनके कॉलेज में कोई भी थिएटर नहीं था. बाद में ऋषभ की मुलाकात कॉलेज के एक स्टूडेंट आशीष अरोड़ा से हुई, जो कि एक थिएटर करते थे. ऋषभ ने कहा, “हम सभी ने उनसे रिक्वेस्ट की कि आप जो भी वहां पर सिखते हो, आप हमें कॉलेज में सिखा दें. वहां से उन्होंने एक्टिंग सिखते हुए कॉलेज में थिएटर सोसाइटी भी बना ली, जिसका नाम ‘पैगाम’ है, जो कि आज भी चल रहा है.”

मुश्किलों में मुंबई में किया स्ट्रगल

साल 2018 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद से ऋषभ के सामने आया कॉलेज का प्लेसमेंट, जिसमें उन्हें काफी अच्छे पैकेज की सैलरी वाली जॉब मिली. हालांकि, एक्टर बनने के सपने के लिए उन्होंने वो जॉब नहीं ली और स्ट्रगल के लिए मुंबई आ गए. हालांकि, उनके माता पिता को ये बात पसंद नहीं आई थी, क्योंकि वो ऋषभ के फ्यूचर की चिंता में थे. हालांकि, सभी लोगों के खिलाफ जाकर ऋषभ ने मुंबई में अपना स्ट्रगल शुरू किया. वो हर महीने घर से 7000 रुपए मंगाते थे, जिसमें 5000 हजार कमरे का किराया देते थे, जिसमें 7-8 लोग रहते थे. टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत के वक्त ऋषभ ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, “उस वक्त कभी-कभी एक कप चाय के भी पैसे नहीं होते थे.” मुंबई के स्ट्रगल के दौरान ऋषभ की पत्नी गरिमा ने भी उनकी काफी मदद की थी, हालांकि उस वक्त दोनों की शादी नहीं हुई थी.

जिम्मेदारियों के लिए की जॉब

मुंबई में काफी लंबे वक्त तक मेहनत करने के बाद भी ऋषभ को ऑडिशन तक पहुंचने का मौका नहीं मिला. हालांकि, घर की परेशानियों की वजह से ऋषभ मुंबई से वापस आ गए, जिसके बाद उन्होंने कंटेंट क्रिएटर बनने की ठानी. शुरुआती दिनों में उन्होंने BPO की जॉब शुरू की, जिसकी 3 महीने की तनख्वाह जोड़कर उन्होंने खुद का पहला स्मार्टफोन खरीदा. कुछ वक्त बाद उन्होंने अपनी फील्ड की एक कंपनी में जॉब भी शुरू कर दी. इसके साथ उनका कंटेंट बनाने का भी सफर चलता रहा. इसी बीच उनको एक दिन फील्ड का काम दे दिया गया, उस दिन वक्त न मिल पाने की वजह से उन्होंने ड्राफ्ट में रखी अपनी एक वीडियो, जिसका टाइटल Dumb friend smart shitहै, को पोस्ट कर दिया.

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में नॉमिनेट

धूप में घूमते हुए जब उन्होंने अपने जेब में काफी नोटिफिकेशन महसूस किए, तो उन्हें नहीं पता था कि उनकी जिंदगी बदलने वाले थे. लेकिन, ऑफिस का भी काम साथ ही था, तो उन्होंने जब काम खत्म किया और अपना फोन चेक किया, तो देखा कि उनकी वीडियो पर काफी सारे लाइक्स आए हुए हैं. जिसके बाद से वो लोगों के बीच एक जाना माना चेहरा बन गए. फिर साल 2024 का वो दिन आया जब फर्स्ट नेशनल क्रिएटर्स का अवॉर्ड अनाउंस किया गया, जिसमें ऋषभ का भी नाम शामिल था. इस अवॉर्ड को कोई और नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे थे. अपने उस खास दिन को याद करते हुए ऋषभ ने कहा, “मेरा नाम नॉमिनेटेड है इस बात का पता मुझे मेरे एक दोस्त के जरिए हुआ था. हालांकि, मैं वो अवॉर्ड नहीं जीत पाया लेकिन, वहां तक पहुंचना ही बड़ी बात है.”

टिच्ची गैंग के लिए भी फेमस

आज ऋषभ को 8 लाख लोगों से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. खुद के वीडियो के साथ ही साथ वो अपने ‘टिच्ची गैंग’ के लिए भी काफी फेमस हैं. इस गैंग में दीपक गर्ग और राजन अरोड़ा हैं, लोग इनकी वीडियो को भी काफी पसंद करते हैं. ऋषभ ने अपनी पूरी जर्नी को लेकर कहा, “मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा रहा है, लेकिन लोग इतना प्यार देंगे ये नहीं पता था. आज इतने सारे लोग पसंद करते हैं, जिन एक्टर्स को हम देखना पसंद करते हैं, उनमें कुछ मेरी वीडियो को लाइक्स करते हैं और कुछ तो फॉलो भी करते हैं. मैंने सपना देखा था, लेकिन ये नहीं पता था कि वो इतना बड़ा हो जाएगा.”

See also  Delhi News: लड़की को कार में अगवा करने की कॉल, मचा हड़कंप

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL