
गुलाम नबी आजाद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के असली चेहरे को बेनकाब करने में लगा हुआ है. इसके साथ ही उसका असली चेहरा दुनिया को बता रहा है. इसी के तहत सांसदों के 7 दल दुनियाभर के 33 देशों में जाकर अपनी बात कह रहे हैं. बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कुवैत पहुंचा. इस डेलिगेशन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद भी हैं. उन्होंने कुवैत में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है.
कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि 22 अप्रैल को, जब पहलगाम में यह दुर्भाग्यपूर्ण नरसंहार हुआ. इस बार, धार्मिक नेताओं और सभी राजनीतिक दलों के विभिन्न नेताओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरा है. इसके साथ ही पाकिस्तान के इस आतंक का विरोध किया. यह सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि लगभग 7 दिनों तक जारी रहा है.
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad said, ” On April 22nd, when this unfortunate massacre took place in Pahalgam…this time, there was a call from religious leaders and various leaders pic.twitter.com/8wplr0tsLm
— ANI (@ANI) May 27, 2025
आजाद ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान बहुत सारी गलत खबरें फैलाता है. यह उसकी पुरानी आदत है. इसलिए आज जो बैठकें हुईं हैं, उनमें बहुत सारे सवाल और जवाब हुए. मुझे लगता है कि जो गलत सूचनाएं वे सुनते थे, वे सब दूर हो गई हैं. हमने उन्हें अपने देश के बारे में बताया, कैसे हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी एक साथ प्यार से रहते हैं. राजनीतिक दल संसद में बहस करते हैं लेकिन जब देश का सवाल आता है, तो हम देश के अंदर और बाहर एकजुट होते हैं.
आजाद इससे पहले अपने डेलिगेशन के साथ बहरीन पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा था कि हमारा संदेश यह था कि आतंकवाद और विकास एक साथ नहीं हो सकते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हमारे नेतृत्व से बात करते हैं, लेकिन वे उन समझौतों का उल्लंघन करते हैं. वे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर बनाते हैं और उन्हें दूसरे देशों में भेजते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login