
झारखंड में कोरोना की दस्तक
इन दिनों पूरे देश में फैल रहे कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट ने झारखंड में भी दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की एक व्यक्ति ने पुष्टि की है. जी हां, मुंबई से रांची आने के क्रम में एक व्यक्ति की फ्लाइट में तबीयत बिगड़ी थी और वह बेहोश हो गए थे. जांच के क्रम में उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया है. बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
बता दें कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति झारखंड के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. जी हां, फिल्म निर्माता लाल विजय मूल रूप से झारखंड के लातेहार जिले के रहने वाले हैं. मशहूर फिल्ममेकर लाल विजय शाहदेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इनकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी है.
कोरोना से संक्रमित फिल्म निर्माता लाल विजय सहदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘भारत में कल तक 257 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मैं भी उनमें शामिल गया हूं, 22 मई को जब मैं मुंबई से रांची आ रहा था, उसी दौरान फ्लाइट में मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया. झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का सदस्य होने के नाते मुझे कुछ फिल्मों का प्रिव्यू करना था. लेकिन तबीयत खराब होने के कारण मैं यह कार्य नहीं कर पाया.’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘इस समय मेरा इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि यदि आपको सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हों तो कृपया तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आपकी सुरक्षा, आपके अपनों की सुरक्षा है.’
सतर्कता बनाए रखने की जरूरत
झारखंड में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, राज्यवासियों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की गई है, इसे लेकर झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी गई है. इसमें बताया गया है कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर झारखंड अलर्ट है और सरकार की पूरी तैयारी है.
क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंत्री ने कहा है कि झारखंड सरकार, केंद्र सरकार द्वारा जारी होने वाली नई गाइडलाइन्स का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि निर्देश मिलते ही राज्य सरकार तुरंत आवश्यक कदम उठाएगी. डॉ. अंसारी ने कहा लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login