• Thu. Jul 3rd, 2025

बिहार तेजी से बन रहा IT हब, सुपरसेवा मुजफ्फरपुर में लगा रही प्रोजेक्ट, मंत्री ने किया शिलान्यास

ByCreator

May 24, 2025    15087 views     Online Now 356
बिहार तेजी से बन रहा IT हब, सुपरसेवा मुजफ्फरपुर में लगा रही प्रोजेक्ट, मंत्री ने किया शिलान्यास

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने किया शिलान्यास.

बिहार के बदले हुए परिवेश में देश की कई नामी-गिरामी आईटी कंपनियां तेजी से बिहार का रुख कर रही हैं. इस कड़ी में एक और बड़ी आईटी कंपनी सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर अपनी यूनिट की स्थापना करने जा रही है.

राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज की यूनिट का शिलान्यास किया. यह कंपनी दुनिया के कई बड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है.

मुजफ्फरपुर में सरकार ने कंपनी को दी जगह

बता दें कि पिछले महीने ही पटना में बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने बेंचमार्क आईटी सोल्यूशन और लेक्सा कंपनी की यूनिट्स का भी शिलान्यास किया था. सुपरसेवा ग्लोबल पहली आईटी कंपनी है, जिसे राजधानी पटना से बाहर मुजफ्फरपुर में भूमि उपलब्ध कराई गई है.

आईटी हब के रूप में बनी पहचान

इस मौके पर राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि बिहार अब देश के अन्य विकसित राज्यों की तरह तेजी से आईटी हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. देश की कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का जो वादा किया है, यह उस दिशा में यह एक मजबूत कदम है.

See also  एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण का मामलाः पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 4 फरार, अवैध शराब पकड़ने गए अधिकारियों से मारपीट और किडनैप कर बाद में छोड़ दिया था

गौरतलब है कि सुपरसेवा ग्लोबल देश की उन आईटी कंपनियों में शामिल है जो एडोब, बार्कलेज, डीएलएफ, आईबीएम, आईएचसीएल, पी एंड जी, माइक्रोसॉफ्ट, ऑपटम और विप्रो जैसी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है. कंपनी भारत के 16 शहरों के आलाव ब्रिटेन और अमेरिका में भी सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम कर रही है.

कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए मिलेगा इंसेंटिव

इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि आईटी कंपनियों को बिहार सरकार द्वारा न केवल सब्सिडाइज़्ड रेट पर भूमि उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि बिहार आईटी पालिसी 2024 के तहत जहां एक ओर कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए इंसेंटिव मिलेगा, वहीं यूनिट के ऑपरेशनल एक्सपेंसेस के लिए भी बिहार आईटी पॉलिसी के तहत इंसेंटिव मिलेगा, यथा लीज रेंटल सब्सिडी, एनर्जी बिल सब्सिडी एवं एम्प्लॉमेन्ट जनरेशन सब्सिडी.

10% इन्सेन्टिव्स का भी प्रावधान

साथ ही, इस साल की शुरुआत में एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति का एक नया इंसेंटिव आईटी पालिसी के तहत प्रावधानित किया गया है. चौधरी ने बताया कि इसके अलावा बैलेंस्ड रीजनल डेवलपमेंट के उद्देश्य से राज्य में पटना एवं दानापुर म्युनिसिपल एरिया के बाहर स्थापित होने वाली यूनिट्स को हर हेड में 10% अतिरिक्त इन्सेन्टिव्स का भी प्रावधान किया गया है, जिसका लाभ सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज को भी मुजफ्फरपुर में स्थापित होने वाली यूनिट के लिए मिलेगा.

आठ करोड़ रुपए का निवेश

सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज की सीईओ कुमुद शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी अगले एक साल के अंदर अपना कामकाज यहां शुरू कर देगी. कंपनी फिलहाल आठ करोड़ रुपए का निवेश कर रही है और अगले पांच वर्षों में यहां 20 से 25 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. यहां 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय शंकर शर्मा समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

See also  Bihar News: मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- ‘महागठबंधन के नेताओं को दर्द की दवा जनता समय समय पर देगी’

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL